Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 जून 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में लोगों के साथ योग किया. वहीं, असम में बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
पीएम मोदी ने मैसूर में किया योग पीएम मोदी ने मैसूर में किया योग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में लोगों के साथ योग किया. वहीं, असम में बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज भी पूछताछ होनी है. इन सबके अलावा महाराष्ट्र के एमएलसी चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवार जीत गए हैं. 

Advertisement

1- योग दिवस पर बोले पीएम मोदी- ये सुख, स्वास्थ्य और शांति को सेलिब्रेट करने का दिन

भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया. इस दौरान आयुष मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी वहां मौजूद रहे. इसके अलावा मोदी सरकार के 75 मंत्री सांस्कृतिक महत्व वाले 75 जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास कर रहे हैं.

2- असम में 'जल प्रलय' का कहर, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत, काजीरंगा में डूबे हाथी-हिरण

असम में बाढ़ रूपी जल प्रलय ने ना सिर्फ लोगों के जीवन को मुश्किल में डाल दिया है बल्कि वहां अब कई जानवरों के जीवन पर भी संकट गहराने लगा है. काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ का पानी आ जाने के बाद हाथी और हिरण उसमें तैरते हुए किसी सुरक्षित स्थान की तलाश करते हुए नजर आए.

Advertisement

3- नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से ED ने चौथे दिन की 12 घंटे पूछताछ, आज भी सवाल-जवाब

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को चौथे दिन राहुल गांधी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की. राहुल गांधी एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित एजेंसी के मुख्यालय से रात करीब साढ़े बारह बजे निकले. इससे पहले राहुल गांधी सुबह 11 बजे के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे थे और दोपहर में एक घंटे से अधिक समय तक के लिए अपने जेड प्लस श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा एस्कॉर्ट के साथ बाहर गए.

4- 'कांग्रेस के कुछ लोगों ने गद्दारी की है', MLC चुनाव नतीजों के बाद बोले जगताप, CM उद्धव ने भी बुलाई अर्जेंट मीटिंग

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के भाई जगताप ने कहा है कि मेरे जीतने से ज्यादा दुख चंद्रकांत हंडोरे के हारने का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोगों ने गद्दारी की है. मैं दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करुंगा और गद्दारी करने वाले लोगों की शिकायत करुंगा. उधर, चुनाव के नतीजों से नाखुश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को विधायकों की अर्जेंट बैठक बुलाई है.

5- 'अग्निपथ' के खिलाफ तीन याचिकाएं दायर, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से की यह गुजारिश

अग्निपथ योजना का विरोध थमता नहीं दिख रहा है. सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ तीसरी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो चुकी है. इसपर केंद्र सरकार ने भी केवियट दाखिल कर दी है. बता दें कि युवा और कई राजनीतिक संगठन सेना में भर्ती की इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं, उनकी मांग है कि यह योजना लागू ना की जाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement