आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 21 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित किया जाएगा. वहीं, आगरा के धर्मांतरण गैंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इन खबरों के अलावा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सीनियर सहयोगी से मुलाकात की. पढ़ें सोमवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाने पर ज़ोर होगा. इस सत्र से पहले विधायकों के लिए नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू होगा, ताकि पेपरलेस कार्यवाही में सुगमता सुनिश्चित की जा सके.
आगरा में खुले धर्मांतरण के खतरनाक खेल में साजिश की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं. वैसे तो इस पूरे नेटवर्क का खुलासा एक मामूली गुमशुदगी की जांच से हुआ, लेकिन अब चौंकाने वाला सच सामने आ रहा है. पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरे नेटवर्क की फंडिंग गोवा की रहने वाली आयशा उर्फ एसबी कृष्णा करती थी.
पुतिन ने खामेनेई के सीनियर सहयोगी से की मुलाकात, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हुई चर्चा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सीनियर सहयोगी से मुलाकात की और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दों पर चर्चा की.
गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, 3 दिन में तीसरी बार कांपी धरती
गुजरात के कच्छ ज़िले में रविवार रात 9 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई. वहीं, भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था. कच्छ में पिछले तीन दिनों में भूकंप का ये तीसरा झटका है, जिससे इलाके में भूकंपीय गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी को जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगी है और स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई है. रेड्डी से पहले तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी चोट की समस्याओं से जूझ रहे हैं.
पटना, गोवा जाना हुआ आसान, अब गाजियाबाद से इंडिगो की 9 शहरों के लिए उड़ान
गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अब 9 शहरों के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स भी शुरू हो गई हैं. इंडिगो अब बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर से हिंडन एयरपोर्ट को जोड़ेगी. इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन से उड़ानों की शुरुआत की थी और अब इंडिगो दूसरी एयरलाइन बन गई है जो इस एयरपोर्ट से ऑपरेट कर रही है.
दिल्ली: कांवड़ यात्रा की वजह से 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेगा आगरा कनाल रोड
दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर आगरा कनाल रोड का कालिंदी कुंज से फरीदाबाद तक का रास्ता 21 जुलाई से 23 जुलाई के बीच वाहनों के लिए बंद रहेगा. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें नोएडा से फरीदाबाद या दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 21 से 23 जुलाई तक यमुना ब्रिज रोड और आगरा कनाल रोड दोनों से बचने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड के 6 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, हिमाचल में भारी बारिश के बाद तबाही जैसे हालात
मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन छह ज़िलों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर शामिल हैं. इस बीच, देहरादून में बारिश के अलर्ट के मद्देनज़र सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
Bihar Police Jobs 2025: बिहार पुलिस में ड्राइवर के पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती, चेक करें एलिजिबिलिटी
केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ने बिहार पुलिस में कुल 4,361 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 अगस्त, 2025 है. इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. अभ्यर्थियों के पास हल्के मोटर वाहन या भारी मोटर वाहन चलाने की योग्यता होनी चाहिए.
पंजाब-हरियाणा में पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक: BKI के 3 आतंकी गिरफ्तार, PAK से हो रही थी फंडिंग
पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन पर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अज़ीमगढ़ में दो पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले करने का आरोप है. पुलिस ने इनके पास से दो हथगोले और दो पिस्तौल भी बरामद किए हैं. ये आतंकी आईएसआई और बीकेआई हैंडलरों के इशारे पर काम कर रहे थे.
aajtak.in