Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 फरवरी 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बीजेपी की रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.  इसके तुरंत बाद वह एक्शन मोड में आ गई हैं. यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली की नई सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक छात्रावास में दलित छात्रों से बातचीत में कहा कि अगर मायावती इंडिया ब्लॉक में शामिल हो जातीं, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार नहीं बनती.

Advertisement
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला. (PTI Photo) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला. (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला ने मैतेई और कुकी सहित सभी समुदाय के लोगों से राज्य पुलिस के शस्त्रागारों से लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को 7 दिन के अंदर सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया है. बीजेपी की रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.  इसके तुरंत बाद वह एक्शन मोड में आ गई हैं. यमुना की सफाई को लेकर दिल्ली की नई सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक छात्रावास में दलित छात्रों से बातचीत में कहा कि अगर मायावती इंडिया ब्लॉक में शामिल हो जातीं, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार नहीं बनती. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. '7 दिन में लूटे गए हथियार वापस सौंप दें वरना...', राष्ट्रपति शासन के बीच मणिपुर के राज्यपाल का अल्टीमेटम

मणिपुर (Manipur) के राज्यपाल अजय भल्ला ने मैतेई और कुकी सहित सूबे के सभी समुदायों के लोगों से लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिनों के अंदर सौंपने को कहा है. इसके साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि अल्टीमेटम का पालन करने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. राज्यपाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य के सभी समुदायों को दुश्मनी को खत्म करने और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए, जिससे लोग अपनी सामान्य दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में वापस लौट सकें."

2. यमुना सफाई को लेकर एक्शन में BJP सरकार, सीएम रेखा गुप्ता वासुदेव घाट पर करेंगी आरती... क्या है नदी में प्रदूषण का इतिहास

Advertisement

बीजेपी की रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ले ली है. पद की शपथ लेते ही वह एक्शन मोड में आ गई हैं. आज ही दिल्ली कैबिनेट की पहली मीटिंग भी होगी. रेखा गुप्ता दोपहर तीन बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचीं और उन्होंने कार्यभार संभाला, इसके बाद वह शाम पांच बजे यमुना बाजार के वासुदेव घाट का दौरा करने वाली हैं. यहां वह यमुना आरती भी करेंगी. इसके बाद शाम सात बजे दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की पहली मीटिंग होगी. दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्री सबसे पहले यमुना का दौरा करेंगे और फिर उसके कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगे. 

3. 'मायावती हमारे साथ आतीं तो BJP कभी नहीं जीतती', रायबरेली में बोले राहुल गांधी 

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. राहुल गांधी सुबह 10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद रहे. इससे पहले राहुल गांधी 5 नवंबर, 2024 को रायबरेली आए थे. लोकसभा चुनाव के बाद से राहुल का रायबरेली का यह चौथा दौरा है.

Advertisement

4. मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास... वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

चोट से ठीक होकर लौटने के बाद भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज (गेंदों के हिसाब से) 200 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने यह उपलब्धि गुरुवार (20 फरवरी) को आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में हासिल की है. शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में अपना तीसरा विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया.

5. संभल हिंसा में विदेशी हथियार मुहैया कराने वाला साठा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, पूर्व सपा सांसद का था संरक्षण प्राप्त

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दुबई में बैठे गैंगस्टर शारिक साठा गैंग से जुड़े मोहम्मद गुलाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गुलाम हिंसा के दौरान उपद्रवियों को हथियार सप्लाई कर रहा था. साथ ही, वह दिल्ली से आए वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की साजिश में भी शामिल था. आरोपी से तीन विदेशी पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुलासा किया कि शारिक साठा को संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है. 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद के पास हिंसा भड़काई गई थी, जिसमें 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement