Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ रूस से युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पहली बार कीव पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ लाल किले पर हमला करने वाले आतंकी को फांसी देने की तैयारी है.

Advertisement
कीव पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन कीव पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ रूस से युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पहली बार कीव पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ लाल किले पर हमला करने वाले आतंकी को फांसी देने की तैयारी है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. जंग के बीच अचानक कीव पहुंचे बाइडेन, पुतिन को दी सीधी चुनौती, यूक्रेन के लिए बड़े ऐलान

Advertisement

रूस और यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरे होने को है. जमीन पर स्थिति अभी भी विस्फोटक बनी हुई है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कीव पहुंच गए हैं. वे राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करने जा रहे हैं. अब मुलाकातें तो पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन ये पहली बार है जब राष्ट्रपति बाइडेन राजधानी कीव पहुंचे हैं. उनका वहां पहुंचना मायने रखता है, कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

2. लाल किले पर हमला करने वाले आतंकी को फांसी पर लटकाने की तैयारी, डेथ वारंट के लिए अदालत को चिट्ठी

लाल किले पर हमला करने वाले आरोपी आरिफ उर्फ अशरफ को फांसी देने की तैयारी है. सजा तो कई साल पहले ही हो चुकी थी, अब उसे अंजाम देने का वक्त आ गया है. तिहाड़ जेल की तरफ से निचली अदालत को डेथ वारंट को लेकर चिट्ठी लिखी गई है. अदालत का फैसला ही तय करेगा कि आरिफ को कब और कितने बजे फांसी पर लटकाना है.

Advertisement

3. 'भारत के लिए मानवता सर्वोपरि', तुर्की-सीरिया से लौटे NDRF के जवानों से बोले पीएम मोदी

तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप में रेस्क्यू के लिए भारत ने NDRF की टीमें भेजी थीं. जवानों के भारत लौटने पर पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए मानवता सर्वोपरि है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से भारत द्वारा तुर्की में बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. कई लोगों की जान बचाई गई थी.

4. Sapna Gill-Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ से झगड़े के मामले में सपना गिल को मिली जमानत... लेकिन भरने पड़ेंगे इतने रुपये

पृथ्वी शॉ के साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आईं सपना गिल को मुंबई की एक स्थानीय कोर्ट से सोमवार (20 फरवरी) को जमानत मिल गई है. सपना के साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है. सपना गिल समेत आठ लोगों पर पृथ्वी शॉ से बदसलूकी करने, कार पर हमला करने और मामले को रफा-दफा करने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगा था.

5. इस सरकारी बैंक का बड़ा ऐलान- अब भी अडानी ग्रुप को लोन देने के लिए तैयार, शेयर में गिरावट से नहीं घबराते!

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोपों के बाद लगातार अडानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ी हैं. इस बीच भारत के एक बड़े सरकारी बैंक ने अडानी ग्रुप को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के हालिया ऐलान में अडानी ग्रुप के लिए बड़ी राहत की खबर है. इस बैंक का कहना है कि अगर अडानी ग्रुप (Adani Groups) अभी भी बैंक से लोन चाहता है तो उस पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement