Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 दिसंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में पुलिस ने मेमारी थाना इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी की.

Advertisement
जयपुर में CNG-LPG टैंकरों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग जयपुर में CNG-LPG टैंकरों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में पुलिस ने मेमारी थाना इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 41 लाख रुपये कैश और 47 किलो गांजा बरामद किया है. संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज भी सदन के अंदर और बाहर सियासी शोर बढ़ने की पूरी-पूरी संभावना है. क्योंकि कल संसद परिसर में हुए बवाल और धक्कामुक्की के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त तकरार जारी है.

Advertisement

जयपुर: LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 5 लोग जिंदा जले, 41 जख्मी, कई गाड़ियों में भी लगी आग

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बकरी फार्म हाउस के नीचे बना था गुप्त तहखाना, छापेमारी में इतना कैश मिला कि गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन!

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में पुलिस ने मेमारी थाना इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 41 लाख रुपये कैश और 47 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के क्रिस्टी पारा इलाके में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान बकरी फार्म हाउस के नीचे बने गुप्त बंकर से अवैध सामान बरामद हुआ.

Advertisement

जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की वजह Human error, जांच पर आई संसदीय समिति की रिपोर्ट

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु की वजह मानवीय चूक बताई गई है. उनकी मृत्यु के मामले में जांच के लिए गठित एक संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में आठ दिसंबर 2021 को हुई एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे मानवीय चूक होना बताया है. जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और कई अन्य सशस्त्र बल कर्मियों की मृत्यु उस समय हो गई थी, जब उनका सैन्य हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

विंटर सेशन का आज क्लाइमेक्स, कल धक्कामार सियासत, आज भी दोनों गठबंधनों की मोर्चाबंदी

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज भी सदन के अंदर और बाहर सियासी शोर बढ़ने की पूरी-पूरी संभावना है. क्योंकि कल संसद परिसर में हुए बवाल और धक्कामुक्की के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त तकरार जारी है. राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का मारने के गंभीर आरोप लगे हैं तो कांग्रेस ने भी कुछ ऐसे ही आरोप बीजेपी सांसदों पर मढ़े हैं.


VP के नाम की स्पेलिंग गलत, एड्रेस का पता नहीं... जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करते हुए राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन ने क्या-क्या कहा?

Advertisement

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग के लिए विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया गया है. इस नोटिस को खारिज करते हुए कहा गया कि धनखड़ की प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए जल्दबाजी में इसे तैयार किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement