बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में जितने गृह युद्ध हो रहे हैं, उनके लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं. हालांकि, बीजेपी ने निशिकांत दुबे के बयान से किनारा कर लिया है. जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सवार थे. बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल से अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ 11 गोलियां दाग दीं, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अब खबर है कि बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) ने इंटरपोल से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसपर सियासी भूचाल मच गया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में जितने गृह युद्ध हो रहे हैं, उनके लिए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जिम्मेदार हैं. साथ ही आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार है. हालांकि, बीजेपी ने निशिकांत दुबे के बयान से किनारा कर लिया है.
2. 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर BJP की अहम बैठक आज, पार्टी की रूपरेखा और प्रचार रणनीति पर होगी बात
'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर भारतीय जनता पार्टी रविवार को अहम बैठक करने जा रही है. ये बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में रविवार दोपहर 3:30 बजे होगी. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल करेंगे. इस अहम मीटिंग में दिल्ली की CM रेखा गुप्ता और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहेंगे.
3. 'Bloody Shit Show'... दिल्ली आ रही फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई तो फूटा उमर अब्दुल्ला का गुस्सा
जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सवार थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 'ऑपरेशनल अव्यवस्था' को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की.
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया. पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सर्वजीत ने अपनी इंसास राइफल से अपने ही साथी सिपाही सोनू कुमार पर ताबड़तोड़ 11 गोलियां दाग दीं, जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहां की पुलिस ने शेख हसीना पर शिकंजा कसने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अब खबर है कि बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) ने इंटरपोल से 12 लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. इस सूची में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम भी शामिल है.
aajtak.in