'Bloody Shit Show'... दिल्ली आ रही फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई तो फूटा उमर अब्दुल्ला का गुस्सा

अब्दुल्ला ने रात में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट बेहद बुरी स्थिति में है (माफ कीजिए, पर इस समय मैं अच्छे मूड में नहीं हूं). जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब रात 1 बजे मैं प्लेन की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा ले रहा हूं. मुझे नहीं पता हम यहां से कब निकलेंगे.'

Advertisement
जम्मू और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (फोटो: एक्स) जम्मू और कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (फोटो: एक्स)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

जम्मू से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को शनिवार रात जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सवार थे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 'ऑपरेशनल अव्यवस्था' को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की.

अब्दुल्ला ने रात में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट बेहद बुरी स्थिति में है (माफ कीजिए, पर इस समय मैं अच्छे मूड में नहीं हूं). जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और अब रात 1 बजे मैं प्लेन की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा ले रहा हूं. मुझे नहीं पता हम यहां से कब निकलेंगे.'

Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने शेयर की सेल्फी

उन्होंने प्लेन से नीचे उतरने के दौरान की एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें वह सीढ़ियों पर खड़े नज़र आ रहे हैं. फ्लाइट के अन्य यात्री, जिनमें अब्दुल्ला भी शामिल थे, आधी रात के बाद तक जयपुर एयरपोर्ट पर विमान के अंदर ही फंसे रहे.

इससे पहले शनिवार को जम्मू एयरपोर्ट पर भी अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. सैकड़ों यात्रियों ने फ्लाइट लेट होने और कैंसिल होने की शिकायत की. श्रीनगर में खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं, जिससे कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा.

एयरलाइन ने जारी किया बयान

इंडिगो ने शुक्रवार शाम को एक्स पर एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, '#6ETravelAdvisory: श्रीनगर में खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं, लेकिन हम आपको जानकारी देते रहेंगे! अपनी फ्लाइट की जानकारी यहां पाएं. जरूरत पड़ने पर यात्रा योजनाओं में बदलाव के विकल्प देखें.'

Advertisement

एयरलाइन ने आगे कहा, 'श्रीनगर में मौसम की स्थिति से फ्लाइट संचालन प्रभावित हो रहा है. हम जानते हैं कि इससे आपको असुविधा हो सकती है और आपके धैर्य की सराहना करते हैं. कृपया अपनी फ्लाइट की रियल टाइम जानकारी लेते रहें. अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित होती है, तो आप वेबसाइट के माध्यम से अपनी बुकिंग में बदलाव या रिफंड का विकल्प ले सकते हैं.' 

इंडिगो ने कहा, 'हमारी टीमें हालात पर नजर रख रही हैं और जैसे ही मौसम ठीक होगा, फ्लाइट संचालन सामान्य हो जाएगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement