Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 जून, 2025 की खबरें और समाचार: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यदि रूस के साथ शांति वार्ता विफल हुई तो उसपर नए प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के पहले सप्ताह में ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशों का दौरा कर लौटे सात प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे. पटना से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट सोमवार को गिद्ध से टकरा गई. फ्लाइट में करीब 175 यात्री सवार थे. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी खुलने के साथ ही धड़ाम हो गए. तेजस्वी यादव ने पटना में एनडीए सरकार पर तीखा हमला करते हुए उसे हर मोर्चे पर फेल बताया.

Advertisement
रूस से शांति वार्ता से पहले जेलेंस्की ने नाटो पर डाला दबाव (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स फाइल) रूस से शांति वार्ता से पहले जेलेंस्की ने नाटो पर डाला दबाव (फोटो क्रेडिट- रॉयटर्स फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यदि रूस के साथ शांति वार्ता विफल हुई तो उसपर नए प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के पहले सप्ताह में ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशों का दौरा कर लौटे सात प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे. प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने के लिए 33 देशों का दौरा किया था. पटना से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट सोमवार को गिद्ध से टकरा गई. फ्लाइट में करीब 175 यात्री सवार थे. यह घटना रांची एयरपोर्ट से 10-12 समुद्री मील दूर और 3 से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी खुलने के साथ ही धड़ाम हो गए. ओपन होने के 2 मिनट के भीतर ही बीएसई का Sensex 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में एनडीए सरकार पर तीखा हमला करते हुए उसे हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को लेकर सरकार की नाकामी गिनाई. पढ़ें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1. 'विमानों की तबाही से बातचीत को मजबूर होगा रूस', बोले जेलेंस्की, NATO से कर दी ये मांग

रूस-यूक्रेन तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में दोनों देश के अधिकारी 2022 के बाद से सोमवार को अपनी दूसरे दौर की शांति वार्ता के लिए बातचीत करने वाले हैं. हालांकि, ऐसा लग नहीं रहा है कि दोनों देश किसी समझौते के करीब हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह शांति के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं. यूरोप महाद्वीप में स्थित लिथुआनिया में नाटो देशों की नेताओं की बैठक में जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश शांति बहाल करने के लिए कदम उठाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अगर रूस इस्तांबुल में होने वाली बातचीत को कमजोर करता और कोई नतीजा नहीं निकलता है तो उसपर नए प्रतिबंधों को लगाए जाने की तत्काल जरूरत है.

Advertisement

2. विदेश गए डेलिगेशन से मिलेंगे PM मोदी, ऑपरेशन सिंदूर पर दुनियाभर में हुई बातचीत पर लेंगे फीडबैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही विदेशों का दौरा कर लौटने वाले प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. यह बैठक 9 या 10 जून के आसपास होने की संभावना है. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने विदेश दौरों की जानकारी और अनुभव प्रधानमंत्री को ब्रीफ करेंगे. इन प्रतिनिधिमंडलों ने दुनिया भर के कई देशों का दौरा किया है और "ऑपरेशन सिंदूर" पर भारत का पक्ष मजबूती से रखा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सात बड़े प्रतिनिधिमंडल विदेशों में गए थे, जिनका मुख्य उद्देश्य विश्व समुदाय के सामने भारत की स्थिति स्पष्ट करना था.

3. Indigo फ्लाइट से टकराया गिद्ध, 175 यात्री थे सवार... विमान की रांची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

सोमवार को पटना से रांची आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट से गिद्ध टकरा गया. जिसके चलते फ्लाइट को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में करीब 175 यात्री सवार थे. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आर.आर मौर्य ने बताया कि यह घटना दोपहर सवा एक बजे हुई. विमान एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 समुद्री मील की दूरी और 3 से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक गिद्ध से टकरा गया. इसके बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत आपात लैंडिंग की.

Advertisement

4. शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट... सेंसेक्स ने लगाया 700 अंकों का गोता, Reliance-HDFC बिखरे

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूटकर ओपन हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) रेड जोन में खुलने के बाद महज दो मिनट के भीतर ही 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी अपने पिछले बंद की तुलना में बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुआ. इस बीच शुरुआती कारोबारी में ही देश की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) 1.50 फीसदी के, HDFC Bank Share 1.60% और Tata Steel Share 1.52% की गिरावट लेकर कारोबार कर रहहे थे.

5. 'मैं किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करूंगा, फैसला पार्टी और बिहार की भलाई के लिए लिया गया...', तेज प्रताप विवाद पर बोले तेजस्वी

राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता दौरे के बाद पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला, बल्कि पार्टी के अंदरुनी विवाद पर भी सफाई दी. तेज प्रताप यादव के ‘जयचंद’ वाले ट्वीट पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का निर्णय ही सर्वोपरि है. यह फैसला पार्टी और बिहार की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मैं किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करूंगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement