Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में दिल्ली की जहरीली हवा पर चर्चा और लंबा मंथन हुआ है. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग (EC) को चिट्ठी लिखी है. वहीं, अमेरिका में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक हो गई है.

Advertisement
दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से दमघोंटू हवाएं चल रही हैं. (फाइल फोटो) दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से दमघोंटू हवाएं चल रही हैं. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण अब इंटरनेशनल लेवल पर फजीहत करवा रहा है. अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में दिल्ली की जहरीली हवा पर चर्चा और लंबा मंथन हुआ है. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग (EC) को चिट्ठी लिखी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और आस-पास के इलाके में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने एक जनसभा को संबोधित किया और फिलिस्तीन का उदाहरण देकर मुसलमानों को लामबंद करने की कोशिश की है. वहीं, अमेरिका में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक हो गई है. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. दिल्ली का पॉल्यूशन कराने लगा इंटरनेशनल फजीहत, बाकू के COP29 में छाया रहा मुद्दा, कनाडा बोला- गरीब देशों को मदद देनी पड़ेगी

दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण अब इंटरनेशनल लेवल पर फजीहत करवा रहा है. अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में दिल्ली की जहरीली हवा पर चर्चा और लंबा मंथन हुआ है. पर्यावरण विशेषज्ञों ने दिल्ली के प्रदूषण पर ना सिर्फ चिंता जताई, बल्कि प्रयासों को लेकर भी बात की.

2. 'मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग के दौरान बुर्का हटाकर न हो चेकिंग', उपचुनाव की वोटिंग से पहले Samajwadi Party का चुनाव आयोग को पत्र

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग (EC) को चिट्ठी लिखी है. अखिलेश यादव की पार्टी ने चिट्ठी में EC से मांग की है कि वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न की जाए.

Advertisement

3. दिल्ली-NCR में और बिगड़े प्रदूषण के हालात, कई इलाकों में 500 के पार AQI, नोएडा-गुरुग्राम में भी स्कूल ऑनलाइन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और आस-पास के इलाके में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. वायु प्रदूषण के बढ़ते लेवल के बीच, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य स्थगित करने सहित नियंत्रण उपायों के बावजूद मंगलवार सुबह AQI का फीगर 500 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

4. 'फिलिस्तीनियों के हौंसले देखो, जालिम इजरायल का...', ओवैसी ने मीरापुर उपचुनाव में मुसलमानों को दिया संदेश

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को वोटिंग होनी है. इससे पहले सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने जनसभा को संबोधित किया और फिलिस्तीन का उदाहरण देकर मुसलमानों को लामबंद करने की कोशिश की है. ओवैसी ने यहां सड़क, बिजली, शुगर मिल की क्षमता बढ़ाने, अस्पताल और बच्चियों के लिए डिग्री कॉलेज ना होने का मुद्दा भी उठाया.

5. अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी स्टूडेंट्स में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक, चीन को पछाड़ा

अमेरिका में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक हो गई है. 2009 के बाद पहली बार अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों की संख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement