Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड की वशिष्ठ गुफा में लेकर जा सकती है, जहां श्रद्धा ने आखिरी बार इंस्टाग्राम रील बनाई थी. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को जीरो पर समेटने के लिए अपनी रणनीति बना ली है. दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में कमी दर्ज की गई.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

दिल्ली पुलिस आफताब को उत्तराखंड की वशिष्ठ गुफा में लेकर जा सकती है, जहां श्रद्धा ने आखिरी बार इंस्टाग्राम रील बनाई थी. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को जीरो पर समेटने के लिए अपनी रणनीति बना ली है. दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में कमी दर्ज की गई और टी 20 वर्ल्डकप में मिली हार के बाद बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी भी छीन सकती है.

Advertisement

1- श्रद्धा केस से क्या है वशिष्ठ गुफा का कनेक्शन? आफताब को लेकर उत्तराखंड जा सकती है पुलिस 

उत्तराखंड में मौजूद वशिष्ठ गुफा अपने पौराणिक महत्व और आध्यात्मिक श्रद्धा के लिए जानी जाती है, लेकिन फिलहाल यह दूसरी वजहों से चर्चा में है. श्रद्धा वॉल्कर, जिसका मर्डर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने बेरहमी से कर दिया, उसने अपने जीवन की आखिरी इंस्टाग्राम रील यहीं बनाई थी. दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर यहां जा सकती है.
 

2- गुजरात चुनाव में AAP के लिए BJP का 'मिशन जीरो', पीएम मोदी-अमित शाह बना रहे रणनीति 

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अमित शाह समेत दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी ने गुजरात चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है तो वहीं 27 साल से चला आ रहा सत्ता का वनवास खत्म करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस भी पूरा दमखम लगा रही है. इसके अलावा मुकाबला त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटी AAP के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति बदल ली है.

Advertisement

3- श्रद्धा मर्डर केस: ना पुलिस मिली, ना किसी ने टोका... जब महरौली के घने जंगल में रात 2 बजे पहुंचा आज तक 

श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आफताब की हैवानियत की परतें खुलती जा रही हैं. आफताब रोज रात 2 बजे घर से निकलता था और प्लास्टिक में पैक श्रद्धा के लाश के टुकड़े ठिकाने लगाता था. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या दिल्ली जैसे शहर में बिना किसी को भनक लगे किसी लाश के टुकड़े जंगल में फेंक आना इतना आसान है? यही जानने के लिए आज तक की टीम महरौली के उसी घने जंगल में रात 2 बजे पहुंची.

4- Weather Today: दिल्ली में गिरा पारा, पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड! जानें देश का मौसम 

देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, राजस्थान के भी कुछ हिस्सों के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. साथ ही, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज, 19 नवंबर को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है

5- Rohit Sharma: बीसीसीआई अब रोहित शर्मा को लेकर लेगी बड़ा फैसला, छिन सकती है टी20 टीम की कप्तानी 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हारकर खिताबी रेस से आउट हो गई थी. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हार का पोस्टमार्टम करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बोर्ड ने शुक्रवार (18 नवंबर) को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को लेकर भी आने वाले दिनों में बड़ा फैसला कर सकती है.



 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement