आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 फरवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. कर्नाटक CM सिद्धारमैया को MUDA स्कैम में लोकायुक्त ने क्लीन चिट दे दी है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रक्षा बलों को राजनीतिक लड़ाई में शामिल करने पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि सेना का नाम राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए रामलीला मैदान तैयार है. दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेलवे को कड़ी फटकार लगाई. महाकुंभ वर्ष में पड़ने वाली महाशिवरात्रि इस बार ऐतिहासिक होने वाली है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ने की संभावना है.
कर्नाटक CM सिद्धारमैया को बड़ी राहत, MUDA स्कैम में लोकायुक्त ने दी क्लीन चिट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बड़ी राहत मिली है. कारण, लोकायुक्त ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) साइट आवंटन मामले में सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी और दो अन्य को क्लीन चिट दे दी है. जांच में निष्कर्ष निकला कि आरोप दीवानी प्रकृति के थे और आपराधिक कार्यवाही की आवश्यकता नहीं थी.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रक्षा बलों को राजनीतिक लड़ाई में शामिल करने पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि सेना का नाम राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. दरअसल, राहुल गांधी ने पिछले दिनों संसद में सेना प्रमुख का जिक्र करते हुए कहा था कि लद्दाख सेक्टर में चीनी घुसपैठ हुई है. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका खंडन किया था.
रामलीला मैदान में कल दिल्ली के CM का शपथग्रहण समारोह, बंद रहेंगे ये रूट्स, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए रामलीला मैदान तैयार है. इस भव्य कार्यक्रम में वीवीआईपी समेत 30 हजार मेहमान शामिल होने वाले हैं. ऐसे में इनके आने-जाने वाले रास्तों को सुविधापूर्वक भी बनाया जाएगा. इसी के चलते दिल्लीवालों को कुछ रास्तों से बचकर निकलने की सलाह दी गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेलवे को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने कोच में यात्रियों की क्षमता से अधिक टिकट बेचने की आवश्यकता पर सवाल उठाया. मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने भविष्य में रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ रोकने के लिए सुरक्षा उपाय करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की.
महाकुंभ वर्ष में पड़ने वाली महाशिवरात्रि इस बार ऐतिहासिक होने वाली है. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने VIP दर्शन, स्पर्श दर्शन, विशेष दर्शन और सभी प्रोटोकॉल को पूरी तरह से निलंबित कर दिया है. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल से कहीं ज्यादा होने वाली है. महाकुंभ के कारण हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, ऐसे में 26 फरवरी को ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिलेगी.
aajtak.in