Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 जून 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जून 2024 की खबरें और समाचार: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. यहां किसानों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया. वहीं, पटना, जयपुर, कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद से हड़कंप मच गया.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी. PM नरेंद्र मोदी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. यहां किसानों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया. देश के 9 राज्यों में गवर्नर का कार्यकाल इस जुलाई से सितंबर के बीच समाप्त हो रहा है. इन सभी राज्यों में अगला राज्यपाल कौन होगा इसे लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है. बिहार के पटना एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया, मैं यहीं का हो गया हूं...' जीत के बाद पहले वाराणसी दौरे पर बोले पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. यहां किसानों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने बनारस की क्षेत्रीय भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा, चुनाव जीतने के बाद हम पहली बार आज बनारस आयल हई काशी के जनता के हमार प्रणाम. काशी के लोगों की वजह से में धन्य हो गया.

2. वीके सिंह, अश्विनी चौबे, हर्षवर्धन... क्या बीजेपी के ये टॉप नेता बनेंगे गवर्नर? खत्म हो रहा नौ राज्यपालों का कार्यकाल

देश के 9 राज्यों में गवर्नर का कार्यकाल इस जुलाई से सितंबर के बीच समाप्त हो रहा है. इन सभी राज्यों में अगला राज्यपाल कौन होगा इसे लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में आनंदी बेन पटेल, राजस्थान में कलराज मिश्र, गुजरात में आचार्य देवव्रत, केरल में आरिफ मोहम्मद खान, हरियाणा में बंडारू दत्तात्रेय, महाराष्ट्र में रमेश बैस, मणिपुर में अनुसुइया उइके, मेघालय में फागू चौहान और पंजाब में बनवारी लाल पुरोहित का गवर्नर के रूप में कार्यकाल अगले दो से तीन महीने में समाप्त हो जाएगा.

Advertisement

3. भारत के पास अब PAK से ज्यादा परमाणु हथियार... क्या न्यूक्लियर जखीरा बढ़ाकर दुनिया जंग की ओर बढ़ रही?

दुनिया में 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं. ये हैं- अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजरायल. इन सबने मिलाकर 12,121 परमाणु हथियार बनाए हैं. जिनमें से 9585 मिलिट्री के हथियार हैं. इनमें से 3904 हथियारों को मिसाइलों और विमानों में तैनात रखा गया है.

4. किसानों की बल्ले-बल्ले, पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, खाते में पहुंचे कि नहीं ऐसे करें चेक

तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में आयोजित एक किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की, जिसके तहत पीएम ने बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किस्त के 2-2 हजार रुपए डिजिटल ट्रांसफर किए.

5. पटना, जयपुर, कोलकाता... कई एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

बिहार के पटना एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि ज़्यादा जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर तलाशी ली गई है. अभी तक कुछ नहीं मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement