Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कोलकाता कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ) को हटाने का ऐलान कर दिया है. सीएम के इस फैसले का प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर ने स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने धरना वापस नहीं लिया है. जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक वादे पूरे नहीं किए जाते, हम यहां 'स्वास्थ्य भवन' (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर अपनी हड़ताल और प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वं जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

कोलकाता कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ) को हटाने का ऐलान कर दिया है. सीएम के इस फैसले का प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर ने स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने धरना वापस नहीं लिया है. जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक वादे पूरे नहीं किए जाते, हम यहां 'स्वास्थ्य भवन' (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर अपनी हड़ताल और प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वं जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1) कमिश्नर को हटाने समेत ममता ने मान लीं तीन मांगें, लेकिन काम पर नहीं लौटेंगे डॉक्टर, जानिए किन डिमांड्स पर अटक गई बात

कोलकाता कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ) को हटाने का ऐलान कर दिया है. सीएम के इस फैसले का प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर ने स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने धरना वापस नहीं लिया है. जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक वादे पूरे नहीं किए जाते, हम यहां 'स्वास्थ्य भवन' (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर अपनी हड़ताल और प्रदर्शन जारी रखेंगे.

2) मोदी@74: अमित शाह और नीतीश ने किया PM को बर्थडे विश, योगी आदित्यनाथ ने भी दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वं जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं.

Advertisement

3) दिल्ली की कुर्सी किसको? 11.30 बजे AAP विधायक दल की बैठक में होगा फैसला, शाम साढ़े चार बजे इस्तीफा देंगे केजरीवाल

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए आज 11.30 बजे आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान ही केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता के नाम की चिट्ठी भी सौंपी जा सकती है. बता दें कि केजरीवाल ने कल ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे.

4) 'हिंदुओं को टारगेट बनाकर किया जा रहा अटैक', कनाडा की संसद में MP ने उठाया बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले का सवाल

कनाडा के सांसद चंद्रा आर्य ने जारी बयान में कहा कि मैं बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा को लेकर चिंतित हूं. हर बार जब बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा होती है तो धार्मिक अल्पसंख्यकों विशेष रूप से हिंदुओं को इस आग में जलना होता है. 1971 में नए देश के रूप में बांग्लादेश के गठन के बाद से इस देश की आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यकों की संख्या तेजी से घटी है.

Advertisement

5) PM मोदी के जन्मदिन पर ये बड़ा तोहफा, हर महिला के खाते में डाले जाएंगे 5000 रुपये... जानिए कब?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और पीएम 74 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा सरकार की स्कीम पर सुभद्रा योजना (Subhadra Yojna) का शुभारंभ करेंगे. यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी. यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि ये स्कीम कैसे काम करेगी?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement