Advertisement

Breaking News in Hindi 17 November 2021 के मुख्य खबर और समाचार: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करेगी टीम इंडिया

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 नवंबर 2021, 8:47 AM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 17 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बेकाबू हैं. इसी बीच आज प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र ने हलफनामा दायर कर बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम मुमकीन नहीं है. वहीं, पंजाब ने बताया कि उसने पराली जलाने वाले किसानों पर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया है.

इंडिया ने टॉस जीत किया गेंदबाजी का फैसला

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 14 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बेकाबू हैं. इसी बीच आज प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र ने हलफनामा दायर कर बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम मुमकीन नहीं है. वहीं, पंजाब ने बताया कि उसने पराली जलाने वाले किसानों पर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया है.

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

फरीदाबाद: गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, पांच मजदूर घायल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

फरीदाबाद के सेक्टर छह स्थित भूपेन्द्र स्टील में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के चलते पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई . बता दें कि चार मजदूरों को  दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था जिनमें से दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई

7:09 PM (4 वर्ष पहले)

ओवैसी की बंगाल म्यूनिसिपैलिटी चुनाव में एंट्री

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कोलकाता में AIMIM के बंगाल इंचार्ज इमरान सोलंगाई और साबिर गफ्फार ने बताया कि मीम अब कोलकाता और हावड़ा  म्यूनिसिपैलिटी चुनाव में अपने कैंडिडेट उतरेगी. कोलकाता में 35 सीट पर और हावड़ा में 15 सीट पर पार्टी चुनाव लडेगी. उर्दू भाषा के प्रति टीएमसी सरकार की उदासीनता, जलजमाव, वक्फ में भ्रष्टाचार जैसे लोकल मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा.

6:41 PM (4 वर्ष पहले)

IND Vs NZ: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

न्यूजीलैंड संग पहले टी20 मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जा रहे इस मैच में भारत पहले गेंदबाजी करने जा रहा है. न्यूजीलैंड को अब बल्लेबाजी कर लंबे टोटल की ओर ध्यान देना होगा, तो वहीं भारत के गेंदबाज भी इस बल्लेबाजी को रोकना चाहेंगे.

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू हो गया है. दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की खबर है. अभी के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की धरपकड़ का प्रयास है. एक इनपुट के आधार पर सेना ने कुलगाम के Pombay इलाके में दस्तक दी और अब वहां पर दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है.

Advertisement
4:30 PM (4 वर्ष पहले)

सुपरटेक CMD के घर समेत कई जगह ईडी का छापा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बुधवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपरटेक  CMD के घर छापा मारा है. उनके घर के अलावा NCR की अलग-अलग जगहों पर भी ईडी ने रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक सुपरटेक ट्विन टॉवर निर्माण में प्राधिकरण अफसरों की भूमिका सवालों के घेरे में है. उसी मामले की जांच के दौरान अब इस छापेमारी को अंजाम दिया गया है.

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर से अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर से लखनऊ तक विजय रथ यात्रा निकाली. गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, ये एक्सप्रेस वे लखनऊ को जोड़ने का काम कर रहा है. कम समय में लखनऊ और दिल्ली जा सकेंगे. ये सपना भाजपा का नहीं था, गाजीपुर को लखनऊ, दिल्ली से जोड़ने का सपना समाजवादियों ने देखा था. 

उन्होंने कहा, जिस तरह का एक्सप्रेस वे बनना था, मानकों को पूरा नहीं किया गया. सपा सरकार आएगी तो इससे बेहतर सड़क बनाएंगे. इस सरकार ने अमन, चैन छीना, महंगाई आसमान पर है. पेट्रोल, डीजल खाद सब के दाम ज्यादा हैं. बीजेपी के चिलमजीवी वाले एक गाड़ी में और दूसरे पीछे पैदल चल रहे थे. जब वोट पड़ेगा तो ये लोग भी पैदल नजर आएंगे. 

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली : 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध, सरकारी विभाग में 100% वर्क फ्रॉम होम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए तमाम कदम उठाए हैं. दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा सरकारी विभाग में 100% वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है. यह जानकारी दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी. 

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में स्कूल कॉलेज अगले आदेश तक पूरी तरह बन्द रहेंगे. दिल्ली में जरुरी सेवाओं के अलावा अन्य ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गई है. दिल्ली में 1000 CNG प्राइवेट बसों को कल से हायर किया जाएगा.  DDMA को मेट्रो और बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति मांगी है. दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल, 15 साल पुरानी गाड़ियों की लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी गई. वाहन प्रदूषण सर्टिफिकेट की सघन जांच होगी. 

(इनपुट- पंकज जैन)

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

24 परगना में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़, इलाके में बवाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बुधवार को हिंदू देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ के बाद बवाल मच गया. ये मूर्तियां आने वाले त्योहार 'राश उत्सव' के लिए बनाई जा रही थीं. मामला स्वरुपनगर का है. स्थानीय लोगों ने मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि, अब स्थिति काबू में है.

11:40 AM (4 वर्ष पहले)

आंकड़े हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं- CJI

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

CJI ने कहा ये आंकड़े हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं. मुद्दे को घुमाने की कोशिश ना हो. हमें प्रदूषण कम करने की चिंता है. सीजेआई ने पूछा कि अब तक प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन समिति की बैठक में सचिव पॉवर ,सचिव डीओपीटी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली के मुख्य सचिव बैठक में उपस्थित थे. दिल्ली के 300 किलोमीटर में 11 थर्मल प्लांटों में से, केवल 5 काम कर रहे हैं. अन्य को बंद कर दिया गया है और यदि कोई आवश्यकता है तो इस दायरे से बाहर के संयंत्रों को भी बंद किया जा सकता है. 

इसके अलावा 10 साल से अधिक (पुराने डीजल या पेट्रोल से चलने वाले) कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चलेंगे. हमने केंद्रीय कर्मियों के वर्क फ्रॉम होम पर भी विचार किया. लेकिन ये देखा गया है कि संख्या बहुत अधिक नहीं है, ऐसे में उन्हें कार पूल करने की सलाह दी गई है. मेहता ने कहा, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए WFH संभव नहीं है. दरअसल, कोरोना के चलते पहले ही काम काफी प्रभावित हो चुका है. 

Advertisement
11:35 AM (4 वर्ष पहले)

Live: प्रदूषण पर SC नाराज, CJI ने पूछा- बैन के बावजूद क्यों चले पटाखे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई. कोर्ट ने पूछा कि बैन के बावजूद पटाखे क्यों चले? सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि आपने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए. 

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब सरकार ने कहा- पराली पर नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठा रहे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया. पंजाब सरकार ने कहा, पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं, लेकिन आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में पराली नियंत्रण पर केंद्र से वित्तीय सहायता की जरूरत है. पंजाब सरकार ने कहा, केंद्र से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक ₹100/क्विंटल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में पराली जलाने पर 15 हजार तक जुर्माना

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने भी हलफनामा दायर कर बताया कि 29.61 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है. 2021 में 18.74 लाख पराली निकली. सरकार ने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों से 2.5 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है. 

(इनपुटः अनीषा माथुर)

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

घर से काम करना मुमकीन नहींः केंद्र

Posted by :- Priyank Dwivedi

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. इस दौरान केंद्र सरकार ने 392 पेज का हलफनामा दायर किया है. केंद्र ने इसमें बताया है कि वो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराने के पक्ष में नहीं है. केंद्र ने कहा कि कोविड के चलते ही पहले ही कामकाज प्रभावित हुआ है, इसलिए वर्क फ्रॉम होम मुमकीन नहीं है. 

(इनपुटः अनीषा माथुर, संजय शर्मा)

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली प्रदूषण में पराली का ज्यादा योगदान नहीं, आप सरकार स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण करे: पंजाब

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बेकाबू हैं. दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए पराली को बड़ा कारण बता रही है. उधर, पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इन आरोपों पर पलटवार किया है. पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य क्रुनेश गर्ग ने कहा, दिल्ली में प्रदूषण में पराली का ज्यादा योगदान नहीं है. दिल्ली सरकार को स्थानीय प्रदूषण के सोर्स पर नियंत्रण करना चाहिए. 

गर्ग ने सवाल उठाया कि पराली सिर्फ अक्टूबर और नवंबर में जलाई जाती है. वहीं, दिल्ली का AQI स्तर दिसंबर और जनवरी में भी उच्च पर रहता है, इसकी क्या वजह है? हालांकि, उन्होंने कहा, प्रदूषण पर इमरजेंसी मीटिंग का एजेंडा पराली जलाने पर रोक लगाना है. 

Advertisement
9:06 AM (4 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना के 128555 एक्टिव केस, ये 527 दिन में सबसे कम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारत में अब तक वैक्सीन की 113.68 करोड़ डोज लग गई हैं. देश में कोरोना के 128555 एक्टिव केस हैं. यह 527 दिन में सबसे कम हैं. एक्टिव केस कुल केसों के 1% से कम पर बना हुआ है. यह अभी 0.37% हैं. भारत में रिकवरी रेट 98.28% पर पहुंच गया है. यह मार्च 2020 से सबसे अधिक है. 
 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर पर गृह मंत्रालय की बैठक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला दिल्ली में आज जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय सुरक्षाबलों के डीजी और अन्य अधिकारी शामिल होंगे. 

8:45 AM (4 वर्ष पहले)

एक्सप्रेस-वे पर 'विजय रथ यात्रा' निकालेंगे अखिलेश यादव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर समाजवादी विजय रथ यात्रा निकालेंगे. अखिलेश लखनऊ से गाजीपुर तक 341 KM लंबी रथयात्रा निकालेंगे. अखिलेश का विजय रथ 9 जिलों से गुजरेगा.