Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 अप्रैल, 2024 की खबरें और समाचार: आज देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा और असम में रैली को संबोधित करेंगे, वहीं राहुल गांधी और अखिलेश यादव गाजियाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह के गनर की हत्या कर दी गई है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर हैं. पीएम मोदी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित तमाम नेता आज अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. अयोध्या में रामलला का आज सूर्याभिषेक होगा.जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह के गनर की हत्या कर दी गई. आईपीएल 2024 में कल कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स (के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें जोस बटलर ने कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

सूर्य तिलक, राम धुन, सुबह 3 बजे से भक्तों की भीड़... अयोध्या के भव्य राम मंदिर में पहली बार ऐसे मनाई जा रही रामनवमी
आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. रामलला का सूर्याभिषेक होगा. इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है.

असम-त्रिपुरा में आज PM मोदी की रैली, राहुल-अखिलेश गाजियाबाद में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिपुरा और असम में रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे असम के नलबाड़ी में चुनावी सभा करेंगे. पीएम मोदी असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी के लिए रैली करेंगे. आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव गाजियाबाद में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के पक्ष में सहारनपुर में रोड शो करेंगी.

Advertisement

जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह के गनर की हत्या, पत्नी श्रीकला बोलीं- 'घटना को अंजाम देने वालों...'
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर की हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा का टिकट मिला है. अनीस की हत्या को लेकर श्रीकला ने कहा कि वो इस घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाएंगी.बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अफसोस! एक मजबूत साथी को आज हमने खो दिया, अनीस आप हम सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाऊंगी."

कोलकाता की मुट्ठी में था मैच, स्लो ओवर रेट बना विलेन...इन 5 ओवर्स में जोस बटलर ने पलट दिया पूरा गेम 
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 31... तारीख 16 अप्रैल, आमने-सामने थीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR)... क्या गजब का मैच हुआ, मैच का रिजल्ट आख‍िरी गेंद पर आया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' जोस बटलर ने संयम और तूफान दोनों का रूप दिखाया और कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली. एक समय तक वो टिककर खेलते रहे, फिर मौका पड़ने पर कोलकाता के गेंदबाजों पर टूट पड़े.

Advertisement

29 नक्सली ढेर, 25 लाख के इनामी कमांडर का भी खात्मा... छत्तीसगढ़ में अब तक के सबसे बड़े एनकाउंटर को ऐसे दिया अंजाम
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले, सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया. यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ है, जिसमें नक्सलियों के कई सीनियर कमांडर ढेर हुए. छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अब तक के इतिहास में यह किसी एक मुठभेड़ में नक्सलियों की यह सबसे अधिक मौतें हैं. इस साल अब तक माओवादियों के गढ़ बस्तर रीजन में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 79 नक्सली मारे गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement