बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच में नया मोड़ आ गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अतुल के भाई विकास की तरफ से जांच में सहयोग नहीं मिल रहा है. वह सबूत देने के लिए जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग कर रही है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद सीरिया पर इजरायली हमले एकदम बढ़ चुके. बीते हफ्तेभर में वहां सैकड़ों हवाई हमले हो चुके. तेल अवीव का कहना है कि वो अटैक इसलिए कर रहा है ताकि मिलिट्री संसाधन चरमपंथियों के हाथ न पड़ जाएं. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें...
1. AI इंजीनियर सुसाइड केस में नया मोड़! पुलिस जांच में मदद नहीं कर रहा भाई, अभी तक नहीं दिए सबूत
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी केस की जांच जारी है. पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है. लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि अतुल के भाई विकास मोदी की तरफ से जांच में सहयोग नहीं मिल रहा है. उनके द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद वो सबूत देने के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए हैं. उनको पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था. बेंगलुरु पुलिस को इस बात की पुष्टि करने के लिए सबूत जुटाने की जरूरत है कि सुसाइड नोट की लिखावट अतुल सुभाष से मैच करती है कि नहीं?
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग कर रही है. अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाकर डेमो दिखाना चाहिए.
3. वायनाड: कार के दरवाजे में उंगली फंसाकर दलित युवक को 400 मीटर तक घसीटा, फिर बेरहमी से पीटा
केरल के वायनाड जिले में कूडलकडावु-पुलपल्ली रोड पर आदिवासी युवक माथन के साथ हुई अमानवीय घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि माथन को पर्यटकों के दो गुटों के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश करना महंगा पड़ गया. माथन ने कूडलकडावु में दो गुटों के बीच हो रहे झगड़े को रोकने की कोशिश की थी. एक गुट के लोगों ने कार का दरवाजा बंद कर उसकी उंगली फंसा दी और उसे करीब 400 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले गए. इसके बाद आरोपी उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने माथन को बचाया और तुरंत मणंथवाडी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया.
उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. पहले जामा मस्जिद सर्वे को लेकर आदेश हुआ. फिर तोड़फोड़-आगजनी और जमकर हिंसा हुई. इसके बाद पुलिस का एक्शन शुरू हुआ. इन सबके बीच अब एक दूसरे मंदिर का पता चला है, जिसे अतिक्रमण कर पिछले 46 साल से दबाकर रखा गया था. दरवाजे खोलने पर मालूम पड़ा कि इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति है और एक शिवलिंग भी स्थापित है. हालांकि, बात यही नहीं रुकी. बीते दिनों मंदिर के पास बने कुएं की खुदाई शुरू हुई तो इसमें से मूर्तियों के निकलने का शुरू हो गया.
5. 'सचिन तेंदुलकर ने 10 बार 99...', राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान क्यों बोले खड़गे?
राज्यसभा में सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत की. वित्त मंत्री ने पहले संविधान संशोधन से लेकर मजरूह सुल्तानपुरी और बलराज सहनी की गिरफ्तारी, किस्सा कुर्सी का फिल्म की रिलीज पर रोक तक का उल्लेख कर कांग्रेस को घेरा. वित्त मंत्री ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत करते हुए 79 मिनट तक अपनी बात रखी. इसके बाद विपक्ष की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोलना शुरू किया. खड़गे ने 1951 के पहले संविधान संशोधन से लेकर संविधान निर्माण में कांग्रेस के योगदान तक गिनाए और एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी जिक्र किया.
aajtak.in