Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 दिसंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 16 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

खबरों के नजरिए से गुरुवार का दिन खास है. आज की बड़ी खबर की बात करें तो बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी.

लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल होगी, कैबिनेट से प्रस्ताव पास

Advertisement

बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक, प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से अपने संबोधन में इसका उल्लेख किया था. उन्होंने कहा था कि बेटियों को कुपोषण से बचाने के लिए जरूरी है कि उनकी शादी उचित समय पर हो.

पिछले 24 घंटे में Omicron के 12 नए मरीज, तेजी से फैल रहा नया वैरिएंट, महाराष्ट्र में जनवरी में लहर की आशंका

कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट अब डराने लगा है. बीते 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 12 नए केस सामने आए हैं. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 73 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा 32 केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में जनवरी में ओमिक्रॉन की लहर आने की आशंका जताई गई है. मुंबई में आज से 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है. दिल्ली में भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं.

Advertisement

'शीना बोरा जिंदा हैं, उसे कश्मीर में ढूंढें', इंद्राणी मुखर्जी की CBI को चिट्ठी

चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी  ने एक बहुत बड़ा दावा किया है. इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है और कश्मीर में है. इंद्राणी मुखर्जी ने ये दावा CBI डायरेक्टर को लिखी चिट्ठी में किया है. सीबीआई को लिखी चिट्ठी में इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि हाल ही में जेल में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी, जिसने उन्हें बताया कि उसने कश्मीर में शीना बोरा से मुलाकात की थी. इंद्राणी मुखर्जी ने कहा कि सीबीआई कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करे.

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज पर कोरोना का खतरा, 5 और मामले से मचा हड़कंप

वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. विकेटकीपर शाइ होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाए गए. सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम डॉक्टर अक्षय मानसिंह भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Aadhaar से जुड़ेगा वोटर कार्ड, वोटिंग में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम

Advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव सुधारों को लेकर एक अहम फैसला लिया है. इसमें बुधवार को एक विधेयक को मंजूरी दी गई, जिसमें फर्जी मतदान और वोटर लिस्ट में दोहराव को रोकने के लिए मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने, एक ही मतदाता सूची तैयार करने जैसे फैसले शामिल हैं. मंत्रिमंडल की ओर से मंजूर किए गए विधेयक में सर्विस वोटर्स के लिए चुनावी कानून को 'जेंडर न्यूट्रल' भी बनाया जाएगा. विधेयक में यह प्रावधान भी किया गया है कि अब एक साल में चार अलग-अलग तारीखों पर मतदाता के रूप में युवा नामांकन कर सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement