Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. फीफा ने थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार के कहर के चलते एक लड़की और 3 लड़कों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (All India Football Federation) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. फीफा ने थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव का हवाला देते हुए भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रफ्तार के कहर के चलते एक लड़की और 3 लड़कों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जल्द ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी को नया अध्यक्ष मिलने वाला है. चर्चा है कि 17 अगस्त के बाद कभी भी नए अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

तेलंगाना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद TRS नेता की हत्या का मामला सामने आया है. वारदात में 4 आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं. TRS नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की हत्या के बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है. जानकारी के मुताबिक जिले के खम्मम मंडल के तेलडारुपल्ली गांव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के नेता तम्मिनेनी कृष्णैया की लोगों ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह ध्वजारोहण समारोह से लौट रहे थे.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement