पुणे के तलेगांव क्षेत्र के कुंडमाल के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं. अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे से तुर्की ने किसी भी तरह के लिंक से इनकार किया है. उधऱ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साइप्रस के दौरे पर पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी 5 दिवसीय विदेश यात्रा की शुरुआत की. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 2 की मौत, 32 घायल
पुणे के तलेगांव क्षेत्र के कुंडमाल के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं. सूबे के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि दोषिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं NCP (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले घटनास्थल पर पहुंची.
तुर्की ने प्लेन मेंटेनेंस के दावों को किया खारिज, एअर इंडिया विमान हादसे से जुड़ रहा था नाम
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे से तुर्की ने किसी भी तरह के लिंक से इनकार किया है. हादसे का शिकार एअर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के मेंटेनेंस को लेकर तुर्की की कंपनी का नाम जुड़ रहा था, लेकिन अब तुर्की ने इन दावों को खंडन किया है. एक बयान में, कम्युनिकेशन डायरेक्टरेट के सेंटर फॉर काउंटरिंग डिसइन्फॉर्मेशन ने साफ किया कि तुर्की टेक्निक की ओर से विमान की सर्विसिंग करने का दावा करने वाली रिपोर्ट्स झूठी हैं.
MP: फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, 6 मजदूर घायल, शिवपुरी में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. पोहरी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब अचानक गिर गया. हादसे के समय पुल पर निर्माण कार्य चल रहा था और मजदूर रात के समय भी काम में जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में बिना पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के स्लैब डाला जा रहा था, जो अचानक नीचे गिर गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साइप्रस के दौरे पर पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी 5 दिवसीय विदेश यात्रा की शुरुआत की. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने खुद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 2 दशकों में पहली साइप्रस यात्रा है.
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान 12 जून को क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत हो गई. अब रविवार की सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर उनका डीएनए मैच हुआ. उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही परिवार को सौंपा जाएगा. सोमवार (16 जून) को उनके पार्थिव शरीर को स्टेट प्रोटोकल के साथ राजकोट ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार सरकारी सम्मान के साथ किया जाएगा.
aajtak.in