Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 जून, 2024 की खबरें और समाचार: बुधवार को जब नीतीश चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में नहीं  पहुंचे तो एनडीए की नयी नवेली सरकार की सेहत पर चर्चाएं शुरू हो गई. कुवैत की एक इमारत में बुधवार तड़के लगी भीषण आग में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों में 40 से अधिक भारत के नागरिक हैं. दिल्ली में जल संकट को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है और मुनक नहर पर निगरानी बढ़ा दी है. यहां पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.

Advertisement
Nitish Kumar, Chandrababu Naidu and PM Modi at NDA partners' meeting in Delhi. (Source: India Today) Nitish Kumar, Chandrababu Naidu and PM Modi at NDA partners' meeting in Delhi. (Source: India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

बिहार के सीएम नीतीश और चंद्रबाबू नायडू दोनों ही मोदी 3.0 सरकार के किंगमेकर हैं. बुधवार को जब नीतीश चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में नहीं  पहुंचे तो एनडीए की नयी नवेली सरकार की सेहत पर चर्चाएं शुरू हो गई. कुवैत की एक इमारत में बुधवार तड़के लगी भीषण आग में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर हैं. इनमें बड़ी संख्या भारतीयों की हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों में 40 से अधिक भारत के नागरिक हैं. दिल्ली में जल संकट को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है और मुनक नहर पर निगरानी बढ़ा दी है. यहां पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. वहीं, फटी ओएमआर शीट को लेकर छात्रा आयुषी पटेल की दायर याचिका पर लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से आयुषी के सभी दस्तावेज और आयुषी की तरफ से मेल आईडी का प्रूफ जमा करवाया गया है, जिसपर एनटीए ने छात्रा को फटी हुई ओमआर शीट की तस्वीर भेजी थी. पढ़िए गुरुवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. चंद्रबाबू नायडू को आया नीतीश कुमार का फोन, जानिए क्या हुई बात, शपथ ग्रहण से अनुपस्थिति पर उठ रहे थे सवाल

बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में नहीं आए. नीतीश और चंद्रबाबू नायडू दोनों ही मोदी 3.0 सरकार के किंगमेकर हैं. बुधवार को जब नीतीश चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में नहीं  पहुंचे तो एनडीए की नयी नवेली सरकार की सेहत पर चर्चाएं शुरू हो गई.

2. कुवैत अग्निकांड वाली बिल्डिंग में ठूंसकर रखे गए थे 196 मजदूर, सुबह 4 बजे फैली आग और धुएं ने नींद में ही ले ली जान

कुवैत की एक इमारत में बुधवार तड़के लगी भीषण आग में 50 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर हैं. इनमें बड़ी संख्या भारतीयों की हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों में 40 से अधिक भारत के नागरिक हैं. कुवैत सरकार ने इस घटना में लापरवाही को जिम्मेदार ठहाराते हुए बिल्डिंग मालिक और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

Advertisement

3. जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, ओडिशा CM मोहन माझी ने सत्ता संभालते ही पूरा किया पहला चुनावी वादा

ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चारों द्वार को गुरुवार को एक बार फिर से खोल दिया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान बालासोर से सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.

4. मुनक नहर पर पेट्रोलिंग, दिल्ली पुलिस की सख्ती... आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद टैंकर माफिया पर शुरू हुआ एक्शन

आजतक के ऑपरेशन टैंकर माफिया ने शासन से लेकर प्रशासन तक को अलर्ट कर दिया है. भ्रष्टाचार का खेल सामने के बाद माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार कदम उठाए जाने के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है और मुनक नहर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. यहां पुलिस की टीमें बाइक से लगातार गश्त कर रही हैं.

5. NTA पेश करे नीट छात्रा आयुषी पटेल की ऑरिजनल OMR शीट, लखनऊ हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनाया फैसला

फटी ओएमआर शीट को लेकर छात्रा आयुषी पटेल की दायर याचिका पर लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से आयुषी के सभी दस्तावेज और आयुषी की तरफ से मेल आईडी का प्रूफ जमा करवाया गया है, जिसपर एनटीए ने छात्रा को फटी हुई ओमआर शीट की तस्वीर भेजी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement