Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 जुलाई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में NDA ने जबर्दस्त जीत हासिल की है. महाराष्ट्र में एनडीए के महायुति गठबंधन ने 11 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की, तो वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशियों में से सिर्फ 2 ही जीत सके. दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाश आशीष कालू और विकी रिधाना एनकाउंटर में मारे गए हैं. इसके अलावा एक और बदमाश सन्नी गुर्जर का भी एनकाउंटर हुआ है.

Advertisement
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत. (PTI Photo) महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए को बड़ी जीत. (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव में NDA ने जबर्दस्त जीत हासिल की है. महाराष्ट्र में एनडीए के महायुति गठबंधन ने 11 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की, तो वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशियों में से सिर्फ 2 ही जीत सके. कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों ने महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. राज्य में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के लिए यह जीत एक बूस्ट की तरह है. दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाश आशीष कालू और विकी रिधाना एनकाउंटर में मारे गए हैं. इसके अलावा एक और बदमाश सन्नी गुर्जर का भी एनकाउंटर हुआ है. इन बदमाशों का एनकाउंटर हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा इलाके में हुआ. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. MVA गुट में क्रॉस वोटिंग का महायुति को हुआ फायदा, महाराष्ट्र MLC चुनाव में ऐसे हुआ 'खेला'

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भले ही महाविकास अघाड़ी ने जोरदार प्रदर्शन कर बीजेपी नीत NDA को परेशानी में डाल दिया था, लेकिन शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा में हुए एमएलसी चुनाव में NDA ने जबर्दस्त जीत हासिल की है. महाराष्ट्र में एनडीए के महायुति गठबंधन ने 11 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं INDIA गठबंधन के तीन प्रत्याशियों में से सिर्फ 2 ही जीत सके हैं. इसके अलावा ये भी खबर है कि कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.

2. ICU, ऑपरेशन के साथ-साथ इमरजेंसी सर्विस भी... गुजरात में फर्जी डॉक्टर चला रहा था 2 अस्पताल 

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में फर्जी डॉक्टर (Fake doctor) के द्वारा हॉस्पिटल चलाए जाने का मामला सामने आया है. यहां मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने फर्जी डॉक्टर का दूसरा हॉस्पिटल सील कर दिया है. यह कार्रवाई सानंद के मोरैया में की गई है. यहां मोरैया जनरल हॉस्पिटल के नाम से फर्जी डॉक्टर अस्पताल चला रहा था. ये अस्पताल फर्जी डॉक्टर मेहूल चावडा चला रहा था.

Advertisement

3. अभद्र टिप्पणी और भड़काऊ बातें... FIR में SpiceJet की कर्मचारी का CISF जवान पर संगीन आरोप

जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस की महिला कर्मचारी द्वारा सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मारने के मामले में नया मोड़ आया है. थप्पड़ मारने वाली अनुराधा रानी ने सीआईएसएफ एएसआई गिरिराज प्रसाद पर संगीन आरोप लगाते हुए क्रॉस केस दर्ज करवाया है. महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि जवान ने उसे "बाजारू औरत" और "एक रात की रेट" जैसे अपशब्द कहे थे.

4. हिमांशु भाऊ के 3 शूटर्स एनकाउंटर में ढेर, दिल्ली के बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर किया था मर्डर 

दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग में 40 गोलियां मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाश आशीष कालू और विक्की रिधाना एनकाउंटर में मारे गए हैं. इसके अलावा एक अन्य बदमाश सन्नी गुर्जर का भी एनकाउंटर हुआ है. इन बदमाशों का एनकाउंटर हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा इलाके में हुआ. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ ने अपने ज्वाइंट ऑपरेशन में इन्हें मार गिराया. मारे गए तीनों बदमाश अमेरिका में बैठे वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के शूटर हैं. हिमांशु भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है.

5. 'क्या आप खुद को कोर्ट मानते हैं...', सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लगाई फटकार

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को इस बात के लिए कड़ी फटकार लगाई कि उन्होंने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से अदालत में लंबित एक आवेदन के बावजूद, बिना उचित विचार किए रिज क्षेत्र (संरक्षित क्षेत्र) पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने अदालत की पूर्व अनुमति लिए बिना पेड़ों को काटने के उपराज्यपाल के कदम पर कड़ी नाराजगी जताई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement