बांग्लादेश में हिंदुओं को दुर्गा पूजा के दौरान भी कई संकटों का सामना करना पड़ रहा है. पूजा मंडप से कट्टरपंथियों ने इस्लामिक क्रांति का तक आह्वान कर दिया है. नागपुर में दशहरा उत्सव के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में इसरो के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन सहित तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोग पहुंचे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा टी20 खेला जाएगा. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
LIVE: 'दुर्बल रहना अपराध है, हिन्दू समाज को समझ में आना चाहिए,' स्थापना दिवस पर बोले मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत विजयादशमी के मौके पर आज नागपुर के रेशम बाग मैदान में 'शस्त्र पूजन' किया. हर साल दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम पर सभी की नजरें होती हैं. फिलहाल संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वंयसेवकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में क्या हुआ ? उत्पात के कारण वहां के हिन्दू समाज पर अटैक हुआ .. हिन्दू पर अत्याचार हुआ .. हिन्दू वहां अपने बचाव के लिए सड़क पर आया इसलिए बचाव हुआ थोड़ा .. कट्टरपंथी जब तक है तब तक अल्पसंख्यकों के ऊपर अत्याचार होगा .. हिन्दू को सोचना होगा कि अगर हम दुर्बल है और असंगठित है तो गलत है .. जहां है वहां संगठित रहो .. हिंसक मत बनो, लेकिन दुर्बल नहीं रहना है ..'
दुर्गा पूजा मंडप से कट्टरपंथियों ने किया इस्लामिक क्रांति का आह्वान, बांग्लादेश में दूभर हो गया है दशहरा मनाना!
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे भेदभाव के मामले थमे नहीं थे कि अब दुर्गा पूजा के दौरान भी हिंदुओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां दुर्गा पूजा समारोह में करीब 35 अप्रिय घटनाएं सामने आई हैं. इन मामलों में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और करीब एक दर्जन मामले दर्ज किए गए हैं. दुर्गा पूजा मंडप से कट्टरपंथियों ने इस्लामिक क्रांति का आह्वान किया है.
75 KM की स्पीड, मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में एंट्री... फिर मालगाड़ी से टक्कर, बागमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट की पूरी डिटेल
मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (Mysore-Darbhanga Bagmati Express) चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना शुक्रवार की शाम, कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई है. इस हादसे में 19 लोग घायल हुए, जिनको हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हादसे के बाद फंसे हुए यात्रियों को बसों से पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया.
पीएम मोदी-ट्रूडो मिले पर नहीं हुई कोई ठोस बातचीत... भारत ने कहा- संबंध सुधार से पहले हिंसा और आतंकवाद पर कार्रवाई करे कनाडा
भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से वियंतियाने में हुई बैठक के बाद स्पष्ट किया है कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच कोई ठोस चर्चा नहीं हुई. भारत ने एक बार फिर अपनी उम्मीदों को दोहराया कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और कनाडा की जमीन से भारत विरोधी हिंसा, उग्रवाद और आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो अब तक नदारद है.
IND vs BAN 3rd T20: हैदराबाद में आज होगा बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सूर्या करेंगे ये ये बदलाव
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आज (शनिवार) को हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरगी. सूर्या ब्रिगेड पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा. भारत ने दो टेस्ट मैच की सीरीज 2-0 से जीती थी और अब वह टी20 सीरीज में भी 3-0 से जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
aajtak.in