Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जुलाई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र जैसे हालात अब गोवा में भी बनने लगे हैं. यहां कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है और 11 में से 5 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
गोवा में 9 जुलाई को हुई बैठक में गोवा कांग्रेस के नेता. गोवा में 9 जुलाई को हुई बैठक में गोवा कांग्रेस के नेता.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो गोवा में भी महाराष्ट्र जैसा खेल होने की संभावना बन रही है. कांग्रेस के 11 में से 5 विधायकों के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच पार्टी ने माइकल लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया है. वहीं, श्रीलंका में आर्थिक बदहाली को लेकर हो रहा प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानिए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. गोवा: संकट में कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो

गोवा में 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट को रोकने के लिए मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. वे यहां पहुंचकर राजनीतिक हालातों को देखेंगे. कांग्रेस के लिए गोवा में मुसीबत बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 11 में से 5 विधायक पाला बदल सकते हैं. 40 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस ने माइकल लोबो को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया है.

2. श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों की 'सरकार', राष्ट्रपति भवन में की 'कैबिनेट' मीटिंग

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास पर कब्जा करने वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की धमा-चौकड़ी जारी है. रविवार को प्रदर्शनकारियों ने एक नकली कैबिनेट बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ देश के आर्थिक संकट पर चर्चा भी की. इसके अलावा मॉक कैबिनेट बैठक में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर पर हुए आगजनी पर चर्चा की.

Advertisement

3. डील कैंसल करने पर एलन मस्क के साथ आर पार के मूड में ट्विटर

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने की डील को रद्द करने के फैसले से हर कोई हैरान है. इसी बीच ट्विटर ने भी अब एलन मस्क के खिलाफ कानूनी लड़ाई का मूड बना लिया है. ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी लीगल फर्म वैचेल, लिप्टन, रोजेन एंड कैट्ज एलएलपी को हायर किया है.

4. नोएडा के कई इलाकों में 13 दिन बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें

कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अधिकारियों को 14-26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाली मीट और शराब की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. कांवड़ यात्रा के मार्गों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस इसका निरीक्षण शुरू करेगी.

5. रोहित शर्मा के फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद पहली बार हारा भारत

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में आयोजित तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से हार का सामना पड़ा. 216 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी. पहले दो मैचों में भारत को जीत हासिल हुई थी जिसके चलते रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रही. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार के साथ ही बतौर फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा के जीत का सिलसिला टूट गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement