Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 नवंबर 2021 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

फ्रेंच मीडिया में राफेल डील के लिए 'कमीशन' देने के खुलासे के बाद सियासत तेज हो गई है. उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर तीखा हमला बोला है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

फ्रेंच मीडिया में राफेल डील के लिए 'कमीशन' देने के खुलासे के बाद सियासत तेज हो गई है. उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर तीखा हमला बोला है. वहीं, वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को अगला नौसेना स्टाफ का चीफ नियुक्त किया गया है. आइये पढ़ते हैं बुधवार सुबह की बड़ी खबरें

Advertisement

राफेल डील: '65 करोड़ कमीशन' पर बवाल, कांग्रेस ने पूछा - JPC जांच से क्यों भाग रही सरकार

फ्रेंच मीडिया में राफेल डील के लिए 'कमीशन' देने के खुलासे के बाद सियासत तेज हो गई है. मंगलवार को बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ये 'कमीशन' यूपीए सरकार में दिया गया था. इसके साथ ही बीजेपी ने ये भी कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस का नाम 'आई नीड कमीशन' होना चाहिए.

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवनभर के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. हमने बर्मिंघम में अपने परिवारों के साथ घर पर एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया. कृपया हमें अपनी शुभकामनाएं दें. हम एक साथ जीवन बिताने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement

ड्रग्स केस: प्रभाकर सैल से दोबारा 11 घंटे पूछताछ, अब NCB की ऑपरेश्नल टीम ने बुलाया

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर वसूली के आरोपों की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की दिल्ली विजिलेंस टीम ने आज स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल से दोबारा करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. प्रभाकर सैल के वकील के मुताबिक विजिलेंस टीम की पूछताछ अब पूरी हो गई है. NCB की ऑपरेशनल टीम ने 11 नवंबर को प्रभाकर को 3 बजे NCB के दफ्तर बुलाया है.

एडमिरल आर हरि कुमार होंगे नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख, संभाल चुके हैं INS विराट की कमान

केंद्र सरकार ने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को 30 नवंबर 2021 की दोपहर से नौसेना स्टाफ का अगला प्रमुख नियुक्त किया है. वर्तमान नौसेना प्रमुख, एडमिरल करमबीर सिंह (PVSM, AVSM, ADC सम्मानित) 30 नवंबर, 2021 को सेवा से रिटायर होंगे.

महाराष्ट्र: नवाब मलिक पर अमृता फडणवीस का पलटवार, बोलीं- इन्हें बचाना है जमाई और काली कमाई

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर ट्वीट के जरिए राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मलिक के लिए कहा कि- इन्हें अपनी काली कमाई बचानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement