Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 जून 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: मोदी कैबिनेट 3.0 का शपथ ग्रहण हो चुका है. इसमें रवनीत बिट्टू से लेकर सुरेश गोपी तक 33 नए चेहरों को मौका दिया गया है. वहीं, शिवराज और मांझी सहित 6 पूर्व सीएम भी इस कैबिनेट में शामिल हैं. वहीं, ओडिशा के सीएम के नाम पर जल्द ही फैसला हो सकता है. बीजेपी ने राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को सूबे का ऑब्जर्वर बना दिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

मोदी कैबिनेट 3.0 का शपथ ग्रहण हो चुका है. इसमें रवनीत बिट्टू से लेकर सुरेश गोपी तक 33 नए चेहरों को मौका दिया गया है. वहीं, शिवराज और मांझी सहित 6 पूर्व सीएम भी इस कैबिनेट में शामिल हैं. वहीं, ओडिशा के सीएम के नाम पर जल्द ही फैसला हो सकता है. बीजेपी ने राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को सूबे का ऑब्जर्वर बना दिया है. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. रवनीत बिट्टू, सुरेश गोपी से रक्षा खडसे तक... Modi 3.0 कैबिनेट में शामिल हुए 33 नए चेहरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. पीएम मोदी के साथ ही उनकी कैबिनेट के 72 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली है. शपथ लेने वाले इन मंत्रियों में 33 ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने पहली बार शपथ ली है. पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में पहली बार शामिल होने वाले मंत्रियों में छह पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी हैं.

2. शिवराज, मांझी, सोनोवाल... ये 6 पूर्व मुख्यमंत्री हैं पीएम मोदी की नई कैबिनेट का हिस्सा

केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है. रविवार शाम को पीएम मोदी के साथ 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. कैबिनेट में कुल तीस मंत्रियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा, मोदी सरकार 3.0 में पांच स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री बनाए गए हैं. वहीं 36 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है. इस कैबिनेट में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी जगह मिली है.

Advertisement

3. बीजेपी ने राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को बनाया ओडिशा का ऑब्जर्वर, सीएम का ऐलान जल्द

ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा ने 147 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 78 सीटें जीती थीं. अब मंथन इस बात पर चल रहा है कि सूबे में सीएम पद की शपथ कौन लेगा. इसे लेकर बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को ऑब्ज़र्वर बनाकर ओडिशा भेजा है. पार्टी ने एक बयान में कहा कि उसके संसदीय बोर्ड ने बैठक की निगरानी के लिए राजनाथ सिंह और यादव को चुना है, जो कि राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में सक्रिय रूप से शामिल थे.

4. '5-6 गोली चलाने के बाद रुकते थे, फिर फायरिंग शुरू कर देते थे आतंकी', जम्मू बस अटैक की आंखों देखी

जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण छूट गया, जिससे बस खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि करीब 30 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी जब ये आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Advertisement

5. पंजाब से लेकर यूपी तक लू का कहर, महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें IMD का अपडेट

देश के उत्तरी राज्यों में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 10 जून से 13 जून तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार और झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर लू का दौर जारी रहने की आशंका है. वहीं कर्नाटक, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और इन स्थानों पर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement