Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. इसी बीच भारत के पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई ने कहा कि तहव्वुर राणा का दोष सिद्ध होना तय है और संभव है कि उसे फांसी की सज़ा मिले. वहीं, अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर (US-China Tariff War) तेज हो गया है.

Advertisement
तहव्वुर राणा (फाइल फोटो) तहव्वुर राणा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. इसी बीच भारत के पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई ने कहा कि तहव्वुर राणा का दोष सिद्ध होना तय है और संभव है कि उसे फांसी की सज़ा मिले. वहीं, अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर (US-China Tariff War) तेज हो गया है. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

भारत के शिकंजे में आए तहव्वुर राणा को फांसी मिलने के कितने चांस? पूर्व गृह सचिव ने बताया

Advertisement

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. इसी बीच भारत के पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई ने कहा कि तहव्वुर राणा का दोष सिद्ध होना तय है और संभव है कि उसे फांसी की सज़ा मिले. पिल्लई ने कहा कि तहव्वुर राणा डेविड कोलमैन हेडली का करीबी था, वही हेडली जिसने मुंबई हमलों की पूरी योजना बनाई और उसके लिए रेकी की थी. तहव्वुर राणा ने ही मुंबई में अपने फर्म के नाम पर एक इमिग्रेशन ऑफिस खोला, जिसमें हेडली को काम दिया गया और भारत आने के लिए वीज़ा दिलवाया.

एक साल पहले लव मैरिज, फिर बच्चा, अब फंदे से झूला पति... Bareilly में पत्नी से तंग आकर रवि आर्य ने की आत्महत्या

'मां मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं, डिस्टर्ब मत करना...', ये कहकर बरेली का राज आर्य अपने कमरे में गया और फिर कभी वापस नहीं आया. उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. दरवाजा खुला तो परिवार में कोहराम मच गया. बेटा उनकी आंखों के सामने फंदे से झूल रहा था. परिजनों ने रोते हुए बताया कि राज को उसकी पत्नी सिमरन ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने मौत को गले लगा लिया. राज के सुसाइड से कुछ घंटे पहले सिमरन ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए थे, जिन्हें इस आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. राज और सिमरन के एक बच्चा भी है. 

Advertisement

जेल में 2785 दिन, 13 बार मिली छुट्टी और बेबस कानून... रेप मर्डर के दोषी राम रहीम के फिर जेल से बाहर आने की पूरी कहानी

अब तो सच में हद हो गई. रेपिस्ट कातिल बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा एक बार फिर जेल से बाहर आ गया. दो-दो कत्ल और दो-दो रेप के मामलों में जिसे डबल सजा मिली हो, अगर वो हर दूसरे महीने जेल से छुट्टी मनाने के लिए यूं बाहर आए तो कैसी सजा और कैसा कानून? पर क्या किया जाए जब सरकार और कानून ही किसी पर कृपा बरसाने लगे, तो किससे शिकवा गिला करें और किससे इंसाफ मांगे?

'चीन ट्रेड वॉर नहीं चाहता...' ट्रंप के 125% टैरिफ पर China ने ऐसे किया पलटवार
 

अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर (US-China Tariff War) तेज हो गया है और ट्रंप प्रशासन से लेकर जिनपिंग प्रशासन एक दूसरे पर पलटवार करता नजर आ रहा है. ये जंग तब और भी तेज हो गई है, जब Donald Trump ने बुधवार को तमाम देशों को 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी है, लेकिन चीन सामानों पर इसे बढ़ाकर (China Tariff) 125% कर दिया है.

वक्फ कानून पर कोलकाता-भोपाल में प्रोटेस्ट, जमीयत बोली- PM मोदी से करेंगे लॉ वापस लेने की मांग

Advertisement

वक्फ बिल के संसद से पास होने और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ कानून बनने के बाद से ही पूरे देश में अलग-अलग मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सिद्दीकुल्लाह चौधरी ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री भी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement