Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इसी के तहत भारतीय टीम को अपना 7वां मुकाबला गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. मगर उससे पहले एक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया.

Advertisement
वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया गया वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इसी के तहत भारतीय टीम को अपना 7वां मुकाबला गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. मगर उससे पहले एक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया. इजरायल-हमास जंग के बीच मिस्र ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब तक गाजा में मानवीय सहायता भेजने के लिए खोली जा रही रफा बॉर्डर (Rafah Border) से गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों का पहला बैच मिस्र पहुंच चुका है. दर्जनों लोगों के इस बैच में औरतें, बूढ़े और बच्चों से लेकर जवान लोग भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में मराठा कोटे की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है. इस बीच छत्रपति संभाजीनगर जिले में मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

Sachin Tendulkar's Statue Unveiled: वर्ल्ड कप के बीच वानखेड़े में सचिन के स्टैच्यू का अनावरण, यहीं खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

Advertisement

Sachin Tendulkar's Statue Unveiled at Wankhede Stadium: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इसी के तहत भारतीय टीम को अपना 7वां मुकाबला गुरुवार (2 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. मगर उससे पहले एक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का इनॉगरेशन किया.

Hamas के कब्जे से छूटे कई विदेशी नागरिक, जंग के बीच मिस्र ने निभाई बड़ी भूमिका, पहली बार खोला Rafah Border

इजरायल-हमास जंग के बीच मिस्र ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब तक गाजा में मानवीय सहायता भेजने के लिए खोली जा रही रफा बॉर्डर (Rafah Border) से गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों का पहला बैच मिस्र पहुंच चुका है. दर्जनों लोगों के इस बैच में औरतें, बूढ़े और बच्चों से लेकर जवान लोग भी शामिल हैं. 26 दिन पहले (7 अक्टूबर को) शुरू हुई इजरायल-हमास जंग के बीच यह पहली बार है, जब मिस्र ने रफा बॉर्डर से लोगों को अपने देश में दाखिल होने की इजाजत दी है.

Advertisement

मराठा आरक्षण आंदोलन: छत्रपति संभाजीनगर जिले के इन हिस्सों में 48 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट

महाराष्ट्र में मराठा कोटे की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है. इस बीच छत्रपति संभाजीनगर जिले में मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. छत्रपति संभाजीनगर जिले के ज्यादातर हिस्सों में ये इंटरनेट बंदी लागू रहेगी. प्रशासन ने बताया है कि मराठा कोटे को जो प्रदर्शन हो रहा है, उस बीच फैलने वाली अफवाहों को रोकने के लिए ऐसा किया गया है.

VIDEO: आगरा रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर पर फंसे यात्री, सीढ़ियों पर गिरे, मची चीख-पुकार

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) में यात्रियों के बैग फंस गए. बैग फंसने से कई यात्री सीढ़ियों पर ही गिर पड़े. इस दौरान एस्केलेटर चलता रहा. अनहोनी के डर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शेख हसीना की बेटी ने जीता WHO का चुनाव, क्या भारत ने निभाया अहम रोल?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र को लीड करने के लिए नॉमिनेट किया गया है. WHO दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र ऑफिस के अनुसार साइमा वाज़ेद को अगले साल में शुरू होने वाले 4 साल के कार्यकाल के लिए क्षेत्रीय निदेशक के रूप में 8 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को महज 2 वोट मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement