आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 मई 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों लिए बुधवार की सुबह दहशत भरी रही. सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैय्या कराने वाले आरोपी ने खुदकुशी कर ली है. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना की सेक्स स्कैंडल केस में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. संदेशखाली में जमीन पर अवैध कब्जे की चल रही जांच के सिलसिले में सीबीआई ने शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन को बुधवार को समन जारी किया है. रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइल, ओडेसा का 'हैरी पॉटर कैसल' तबाह, 5 लोगों की मौत
क्या इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली धमकी के तार? मेल ID से गहराया शक
दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों के साथ-साथ उनके मां-बाप के लिए बुधवार की सुबह दहशत भरी रही. इन स्कूलों को एक साथ, एक ही जैसे ईमेल मिले, जिनमें स्कूलों को बम से उड़ाने और हिंसा का तांडव मचाने की धमकी दी गई थी. ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची. बाद में खुलासा हुआ कि धमकी भरा ईमेल फर्जी था. पुलिस ने परिजनों से पैनिक न करने की अपील की. लेकिन अब इस धमकी भरे ईमेल के तार अब आतंकी संगठन ISIS से जुड़ते दिख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैय्या कराने वाले आरोपी ने खुदकुशी कर ली है. आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में अपनी जान लेने की कोशिश की. इसके बाद अनुज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. आरोपी अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच लॉकअप के बाथरूम में आत्महत्या की. इसके लिए उसने दरी के कपड़े का इस्तेमाल किया. फंदे को बाथरूम की खिड़की से लगाकर उसने सुसाइड किया. लॉकअप से लेकर बाथरूम के प्रवेश तक का सीसीटीवी फुटेज पुलिस की निगरानी में है. लेकिन बाथरूम के अंदर जहां उसने फांसी लगाई वहां कोई निगरानी नहीं है.
'बेंगलुरु में नहीं हूं...', पूछताछ के नोटिस पर यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67 साल) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33 साल) की सेक्स स्कैंडल केस में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनकी मेड (घरेलू सहायिका) की शिकायत पर दोनों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. अब विशेष जांच दल (SIT) ने केस की जांच के सिलसिले में दोनों आरोपियों को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है. उधर, प्रज्वल रेवन्ना जो कि विदेश भाग चुका है, उसने X पर पोस्ट करके कहा है कि वह बेंगलुरु में नहीं है.
संदेशखाली केस: शाहजहां शेख के फरार भाई को CBI का समन, घर के बाहर चिपकाया नोटिस
वेस्ट बंगाल के संदेशखाली में जमीन पर अवैध कब्जे की चल रही जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शाहजहां शेख के भाई सिराजुद्दीन को बुधवार को समन जारी किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी का मानना है कि उसने घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके बाद से वो फरार हो गया है. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, "हमने जमीन कब्जाने के मामले में शाहजहां के भाई को 6 मई को कोलकाता कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है. हमारे अधिकारी उसकी तलाश में उसके घर पर गए थे, लेकिन वो वहां नहीं था." इसके बाद सीबीआई ने उसके के घर पर नोटिस चिपका दिया है.
रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइल, ओडेसा का 'हैरी पॉटर कैसल' तबाह, 5 लोगों की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच करीब 25 महीने से युद्ध लगातार जारी है. हजारों लोग जान गवां चुके हैं. आए दिन दोनों तरफ से गोलाबारी देखने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ताजा मामला दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में सामने आया है, जहां 'हैरी पॉटर कैसल' के नाम से मशहूर यूक्रेनी इमारत पर एक रूसी मिसाइल के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. समाचार पोर्टल द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गॉथिक शैली में निर्मित कैसल के साथ-साथ आसपास की आवासीय इमारतों को भी हमले से नुकसान पहुंचा है. इस हैरी पॉटर कैसल में एक प्राइवेट लॉ इंस्टीट्यूट चल रहा था. मिसाइल हमले के बाद के एक वीडियो में इमारत में भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है.
aajtak.in