Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 जनवरी, 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए कुछ जगहों के सुझाव दिए हैं. वहीं, नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी.

Advertisement
मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए कुछ जगहों के सुझाव दिए हैं. वहीं, नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू, केंद्र ने परिवार को दिए ऑप्शन, इस जगह बन सकता है मेमोरियल

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए कुछ जगहों के सुझाव दिए हैं. मनमोहन सिंह के परिवार को कुछ विकल्प दिए गए हैं. उनसे कहा गया है कि वे इनमें से कोई एक स्थान का चयन कर लें ताकि स्मारक का काम शुरू हो सके.

किसानों को न्यू ईयर गिफ्ट, फर्टिलाइजर पर सब्सिडी का ऐलान, DAP बैग के रेट भी नहीं बढ़ेंगे

नए साल के पहले दिन केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी, जिसके लिए कुल 69515.71 करोड़ रुपए आवंटित किए गए.

Advertisement

भारत को बड़ी सफलता, मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ, अमेरिका ने दी हरी झंडी

भारत को अमेरिका में बड़ी सफलता मिली है. 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. अमेरिकी कोर्ट ने अगस्त 2024 में फैसला सुनाते हुए भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा को भारत भेजने को मंजूरी दी थी. अब भारत उसे जल्द लाने की प्रक्रिया तेज कर रहा है. राणा पर आरोप है कि उसने 26/11 के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की थी. हेडली ने मुंबई में ठिकानों की रेकी की थी.

जम्मू कश्मीर: अवंतीपोरा में जैश के चार सहयोगी गिरफ्तार, हथियारों की कर रहे थे सप्लाई

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान को पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुदसिर अहमद नाइक, उमर नजीर शेख, इनायत फिरदौस राठेर और सलमान नजीर लोन के रूप में हुई है. ये सभी त्राल और इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं.

हाथ में गदा, अगल-बगल गनर और बजरंगबली के जयकारे... संभल में किष्किंधा रथयात्रा के दौरान CO अनुज चौधरी का अलग अंदाज, VIDEO

हनुमान जी की जन्मस्थली कर्नाटक से किष्किंधा रथयात्रा लेकर संभल के प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचे गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान रथयात्रा को मुस्लिम बहुल खग्गू सराय इलाके में घुमाया गया. यात्रा के बीच में सीओ अनुज चौधरी का अलग अंदाज देखने को मिला, जिसकी अब चर्चा हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement