Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 07 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 07 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले की आज बरसी है. 2023 में आज ही के दिन हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर अटैक किया था. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा के तहत नई दिल्ली पहुंच गए हैं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग को एक साल पूरे हो गए हैं. 7 अक्टूबर 2023 को ही हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के चार दिनों के दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. यह उनका भारत का पहला द्विपक्षीय दौरा है.देवरियों में बेटियों से सरेराह छेड़खानी करने वाले आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए हैं. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

7 अक्टूबर: एक साल से आमने-सामने इजरायल-हमास, जानिए कहां और किसने की जंग रुकवाने की कोशिशें 

तारीख 7 अक्टूबर, 2023, समय सुबह करीब 7 बजे... इजरायल में फिलिस्तीनी सीमा के नजदीक स्थित किबुत्ज रीम शहर में आयोजित नोवा म्यूजिक फेस्ट में शामिल लोग पार्टी का जमकर लुत्फ ले रहे थे कि तभी अचानक गाजा पट्टी की तरफ से रॉकेट से हमला होता है. लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले हमास के आतंकी कार, बाइक और पैराग्लाइडिंग के जरिए वह पहुंच गए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बच्चे हों या बड़े, जो रास्ते में मिला उस पर गोलियां बरसाते हुए चले गए.

चीन के फ्रेंड मुइज्जू बार-बार क्यों आ रहे हैं India? वो 7 सेक्टर्स जहां भारत के बिना नहीं चल सकता मालदीव का काम
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के चार दिनों के दौरे पर हैं. यह उनका भारत का पहला द्विपक्षीय दौरा है. वह इससे पहले इस साल जुलाई महीने में भी भारत दौरे पर आए थे. इस तरह चार महीने में वह दूसरी बार भारत आए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इंडिया आउट का नारा देने वाले मुइज्जू बार-बार भारत क्यों आ रहे हैं?इससे पहले मालदीव की मौजूदा स्थिति समझ लेने की जरूरत है. मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 40 करोड़ डॉलर का ही रह गया है. इससे सिर्फ डेढ़ महीने का ही खर्च चलाया जा सकता है.

Advertisement

देवरिया: स्कूल से लौट रहीं बेटियों से सरेआम छेड़खानी करने वालों का हाफ एनकाउंटर, पकड़ने गई पुलिस टीम पर की थी फायरिंग
उत्तर प्रदेश के देवरिया में 4 अक्टूबर को CCTV में कैद कक्षा आठ की दो छात्राओं से हुई छेड़खानी में फरार चल रहे मनचलों की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को पकड़ लिया है. दोनों के पैर में गोली लगी है. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पकड़े गए मनचलों के नाम रितिक यादव और धीरज पटेल हैं. दोनों थाना तरकुलवा के बंजरिया के रहने वाले हैं.

38 लाख रुपये, एक घर और 5 बीघा जमीन... अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों को सरकार ने सौंपी मदद
अमेठी में जिस दलित सरकारी टीचर और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को उसके परिवार को 38 लाख रुपये की वित्तीय मदद और अन्य लाभ के कागजात सौंप दिए हैं. चार लोगों की हत्या करने वाले चंदन वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली भागते समय नोएडा के एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया था.अधिकारियों ने बताया कि यूपी सरकार में मंत्री और रायबरेली जिले के प्रभारी राकेश सचान ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन फंड से पांच लाख रुपये दिए. इसके अलावा 33 लाख रुपये का एक और चेक, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक घर और पांच बीघा जमीन आवंटित की गई है.

Advertisement

कराची एयरपोर्ट के पास फिदायीन हमला, 2 चीनी नागरिकों की मौत, मजीद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची एयरपोर्ट के पास रविवार रात एक बड़े हमले का मामला सामने आया है. पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड के चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे काफिले पर हमला होने के बाद दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इसके साथ ही कई पाकिस्तानी नागरिक घायल हुए हैं. दूतावास के एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान में चीनी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ने इस हमले की कड़ी निंदा की, दोनों देशों के निर्दोष पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों और उनके परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति जताई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement