Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 जून, 2024 की खबरें और समाचार: अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. मतगणना शुरू होने के बाद से ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पेमा खांडू. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता पेमा खांडू.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 6 बजे से शुरू हुई मतगणना के दोपहर तक पूरी होने की संभावना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज तिहाड़ जेल में खुद को सरेंडर करना होगा. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में दो ड्राइवर घायल हो गए. पढ़ें रविवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. Exit Poll में NDA 400 पार, PM मोदी का नारा जनता ने ऐसे किया साकार

लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. सातवें चरण की 58 सीटों पर 1 जून को मतदान पूरा हुआ. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में फिर एक बार NDA की सरकार बनती दिख रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 361-401, INDIA को 131-166 और अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.

2. Arunachal Pradesh Election Result 2024 Live:अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में बंपर जीत की तरफ BJP, रुझानों में पहुंची बहुमत के पार

अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 6 बजे से शुरू हुई मतगणना के दोपहर तक पूरी होने की संभावना है. यहां कुल 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. मतगणना शुरू होने के बाद से ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी है.

Advertisement

3. अरविंद केजरीवाल 21 दिन बाद आज फिर भेजे जाएंगे तिहाड़ जेल, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए दी थी अंतरिम जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज तिहाड़ जेल में खुद को सरेंडर करना होगा. जमानत अवधि समाप्त होने के बाद कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के कारण केजरीवाल रविवार को वापस जेल लौटेंगे. वे 21 दिन से बाहर थे और लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी AAP के लिए प्रचार कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उनकी अंतरिम जमानत को मंजूरी दी थी. हालांकि, बाद में केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देकर हफ्तेभर की और मोहलत देने की मांग की है, लेकिन ट्रायल कोर्ट ने इस याचिका पर 5 जून तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया है.

4. पंजाब में टला बड़ा हादसा, आपस में टकराईं 2 मालगाड़ियां, दो ट्रेन ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रेलवे की दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में दो ड्राइवर घायल हो गए.  घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया है.

Advertisement

5. Rohit Sharma Fan Security breaches T20 world Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की सुरक्षा में सेंध, रोहित शर्मा के पास पहुंचा फैन, पुल‍िस ने क‍िया ऐसे कंट्रोल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार (1 जून) को भारत और बांग्लादेश के बीच नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वार्मअप मैच खेला गया, जहां  भारतीय टीम की फील्ड‍िंग के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक फैन रोहित शर्मा से मिलने उनके पास पहुंच गया. जब ऐसा हुआ तो कुछ देर के लिए मैच रुक गया. इसके बाद पुल‍िस और सुरक्षा से जुड़े लोग मैदान में पहुंचे और उस फैन को पकड़ ल‍िया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement