आज देश का आम बजट पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं. वहीं अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार फिर विमान दुर्घटना हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में चौथे टी20 मैच के दौरान शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को लाने के भारत के कदम की काफी आलोचना हुई है. आम बजट पेश होने से पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. गाजियाबाद में लोनी के भोपुरा चौक के पास बीते दिनों गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भयावह थी कि सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटने लगे थे, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी थी. पढ़िए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
Budget 2025: आज पेश होगा देश का बजट... 10 पॉइंट में जानें इससे 10 बड़ी उम्मीदें
आज देश का आम बजट पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं. सुबह 11 बजे Budget 2025 डॉक्युमेंट संसद के पटल पर रखा जाएगा. शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन में कहा है कि ये ऐतिहासिक बजट होगा. वहीं दूसरी ओर आम से लेकर खास को इससे खासी उम्मीदें हैं.
अमेरिका में फिर हुआ प्लेन क्रैश, घरों पर गिरा विमान का मलबा, धधकने लगा इलाका, VIDEO
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक बार फिर विमान दुर्घटना हुई है. एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया जिसके बाद कई घरों में आग लग गई. इस विमान में छह लोग सवार थे. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) का कहना है कि यह हादसा रूसवेल्ट मॉल के पास शुक्रवार शाम को हुई. जो विमान क्रैश हुआ है, वह लियरजेट 55 एयरक्राफ्ट था. विमान स्प्रिंगफील्ड ब्रैंसन नेशनल एयरपोर्ट जा रहा था. इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए परिवहन मंत्री शॉन डफी ने कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मिलकर इस घटना की जांच करेंगे.
'या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ा ली है या हर्षित (राणा) ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है'. दरअसल ये भावनाएं पुणे टी20 में भारतीय टीम से हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की थी. जो शिवम दुबे जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा को खिलाए जाने पर नाराज दिखे. वहीं कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस नियम पर सवाल उठाए.
LPG Price Cut: सस्ता हो गया LPG सिलेंडर... दिल्ली से मुंबई तक घटे दाम, Budget वाले दिन पहली खुशखबरी
आज देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला है और इससे ऐन पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है. इस सिलेंडर का दाम 7 रुपये तक घटाया गया है और इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बजट वाले दिन से 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये रह गया है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज, देखें VIDEO
गाजियाबाद में लोनी के भोपुरा चौक के पास बीते दिनों गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भयावह थी कि सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटने लगे थे, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं थी और आग को बुझाया.
aajtak.in