'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे- स्टेट यूनिवर्सिटीज में किसका होगा वाइस चांसलर– केंद्र या राज्य सरकार? हार्दिक की विदाई के बाद जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस कैपेंन को लीड करने के पीछे का गणित क्या है? कैसी चल रही है इंडियन ड्रोन इंडस्ट्री? और कोविड पैनडेमिक ने दुनियाभर में बर्थ रेट को किस तरह से प्रभावित किया है?
आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज पॉडकास्ट 'आज का दिन' जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद कमर सिद्दीकी किन खबरों पर बात कर रहे हैं?
वाइस चांसलर किसका?
केंद्र और राज्य सरकारों की लड़ाई अब शिक्षा के गलियारों तक आ गई है. इस बात पर ठन गई है कि स्टेट यूनिवर्सिटीज यानी राज्य के विश्विद्यालयों के कर्ता - धर्ता वाइस चांसलर की नियुक्ति कौन करेगा. कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट की एक मीटिंग बुलाई और वहां इस बात पर सहमति बन गई कि अब से राज्य के विश्वविद्यालयों की चांसलर मुख्यमंत्री खुद होंगी. कुलपति नियुक्त करने की प्रक्रिया को बदलने की ये बेकरारी क्यों है, क्यों यूनिवर्सिटी के वीसी ऑफिस में पहुंची केंद्र और राज्य की लड़ाई? बता रहे हैं वरिष्ठ शिक्षाविद नवनीत शर्मा.
जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस से क्या चाहते हैं?
कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल की रुखसत के बाद गुजरात कांग्रेस में जिग्नेश मेवाणी का कद बढ़ रहा है और पार्टी उन्हें बतौर यंग दलित लीडर आगे बढ़ा रही है लेकिन क्या वाकई ऐसा है भी या ये सब महज कयासबाजी है. अगर ऐसा नहीं है तो जिग्नेश मेवाणी जो कि अभी कांग्रेस के मेंबर तक नहीं हैं, वो किस बिनाह पर गुजरात कांग्रेस में फ्रंटफुट पर खेलने की ओर बढ़ रहे हैं? बता रहे हैं अहमदाबाद में ही मौजूद आजतक रेडियो रिपोर्टर सौरभ वक्तानिया.
द ग्रेट इंडियन ड्रोन इंडस्ट्री
दिल्ली में आज से दो दिवसीय ड्रोन फेस्टिवल का आगाज हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन करेंगे. इस प्रोग्राम में सरकारी अधिकारियों, फॉरेन डिप्लोमेट्स, आर्म्ड फोर्सेज, पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप कंपनियों के करीब 1600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. तो इस ड्रोन फेस्टिवल से इंडिया को क्या फायदा होगा, ये बता रहे हैं इंटीग्रेशन विजार्ड्स के सीईओ कुणाल किसलय.
कोविड से बर्थ रेट पर असर
डेटा बताते हैं कि कोविड के दौरान दुनियाभर में लोग बच्चे कम पैदा कर रहे हैं. कुछ दिन पहले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 का डेटा रिलीज हुआ था जिसके मुताबिक भारत में सभी धर्मों और जातीय समूहों में कुल फर्टिलिटी रेट में कमी आई है. इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के मेंबर सम्राट शर्मा फर्टिलिटी रेट का वर्ल्डवाइड डेटा कलेक्ट करके इस बारे में जानकारी दे रहे हैं.
इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या-क्या हुआ था आज की तारीख में, सुनिए खुश्बू कुमार से.
'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...
aajtak.in