'मुझे कैंसर है, मम्मी-पापा को मत बताना', 6 साल के बच्चे की बात सुनकर रो पड़े डॉक्टर

हैदराबाद में एक डॉक्टर उस वक्त भावुक हो गए जब उन्हें एक 6 साल के मासूम बच्चे ने कहा कि डॉक्टर मुझे कैंसर है इसके बार में मम्मी-पापा को मत बताना. डॉक्टर से यही प्रार्थना बच्चे के मां-बाप ने भी की थी कि उसे बीमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाए. डॉक्टर ने ट्विटर के जरिए पूरा वाकया लोगों से साझा किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

माता-पिता को अपने बच्चों से कितना प्यार होता है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन एक बच्चे ने अपनी बीमारी को लेकर मम्मी-पापा के लिए डॉक्टर से जो गुजारिश की वो सुनकर ना सिर्फ डॉक्टर बेहद भावुक हो गए बल्कि आपके आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. दरअसल हैदराबाद में एक 6 साल के मासूम बच्चे मनु को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई.

Advertisement

जब मनु को इस बारे में पता चला तो उसने डॉक्टर से गुजारिश की वो ये बात उसके मां-बाप का ना बताएं कि उसे कैंसर हुआ है क्योंकि इससे वो दुखी और परेशान हो जाएंगे. इस वाकये को खुद हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में कार्यरत न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए लोगों से साझा किया है.

डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा कि 6 साल के बच्चे ने मुझसे कहा , ''मुझे ग्रेड 4 का कैंसर है और मैं केवल 6 महीने और जीऊंगा, मेरे माता-पिता को इस बारे में मत बताना, डॉक्टर मैंने आईपैड पर बीमारी के बारे में सब कुछ पढ़ा है और मुझे पता है कि मैं केवल 6 महीने और जीवित रहूंगा, लेकिन मैंने अपने माता-पिता को नहीं बताया है, क्योंकि वे परेशान हो जाते, वे मुझे बहुत प्यार करते हैं, कृपया उनके साथ बीमारी की जानकारी साझा न करें"

Advertisement

डॉक्टर ने उस बच्चे के साथ बातचीत की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ओपीडी में एक जोड़े के कहने पर वो उसके बच्चे से अकेले में मिले. माता-पिता ने मुझसे अनुरोध किया, 'मनु बाहर इंतजार कर रहा है, उसे कैंसर है, लेकिन हमने उसके सामने इसका खुलासा नहीं किया है.     

डॉक्टर ने अगले ट्वीट में बताया, 'मनु के माता-पिता ने मुझसे कहा, कृपया उसे देखें और उपचार के बारे में सलाह दें, लेकिन उससे इसके बारे में जिक्र ना करें, " मैंने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपना सिर हिलाया, मनु को व्हीलचेयर पर लाया गया था, वह मुस्करा रहा था, आत्मविश्वास से भरा हुआ और स्मार्ट दिखाई दे रहा था.'

डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने आगे बताया की मेडिकल हिस्ट्री और रिकॉर्ड की समीक्षा करने पर मनु को मस्तिष्क के बाईं ओर ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफॉर्म ग्रेड 4 का पता चला था, जिसके कारण उसके दाहिने हाथ और पैर में लकवा मार गया था, उसका ऑपरेशन किया गया था, और उसकी कीमोथेरेपी हो रही थे.  ब्रेन कैंसर की वजह से उसका ऑपरेशन करना पड़ा था.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि मैंने मनु के माता-पिता के साथ उसके उपचार पर चर्चा की और उनके कुछ सवाल के जवाब दिए. वो जाने ही वाले थे कि मनु ने अपने माता-पिता से अकेले में मुझसे बात करने की अनुमति मांगी जिसे उसके माता-पिता ने स्वीकार कर लिया और उसके बाद मनु की बातों ने उन्हें भावुक कर दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement