'लापरवाही से बाइक चलाते हो? फाइन दो...' पुलिस बनकर रास्ते में रोका और छीन ले गए पैसों से भरा बैग

ओडिशा के गंजम जिले में दो व्यापारियों से एक लाख रुपये छीनने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने पुलिसकर्मी बनकर पीड़ितों को बीच रास्ते में रोका था जिसके बाद छिनैती को अंजाम दिया.

Advertisement
पुलिस बनकर रास्ते में रोका और छीन ले गए पैसों से भरा बैग पुलिस बनकर रास्ते में रोका और छीन ले गए पैसों से भरा बैग

aajtak.in

  • ब्रह्मपुर,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

ओडिशा के गंजम जिले में दो व्यापारियों से एक लाख रुपये छीनने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. घटना मंगलवार को दिगपहांडी इलाके में हुई, जब आरोपियों ने दो व्यापारियों से पैसे लूट लिए. ये व्यापारी अपने थोक व्यापारी को पैसे देने के लिए मोटरसाइकिल से बरहामपुर जा रहे थे.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि गजपति जिले के आर उदयगिरी इलाके के दो छोटे व्यापारी थोक व्यापारी को पैसे देने जा रहे थे, लेकिन अचानक आरोपियों ने पुलिसकर्मी बनकर उनके दोपहिया वाहन को रोक लिया और 'लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने' के लिए 3,200 रुपये का जुर्माना मांगा.
 
उन्होंने कहा,'जब व्यापारियों ने पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने फिर से 1,000 रुपये मांगे और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी. हालांकि, दोनों ने जुर्माना नहीं दिया और उनसे बहस करते रहे. अचानक, आरोपियों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और मौके से भाग गए.' 

अधिकारी ने कहा कि दोनों व्यापारियों ने उनका पीछा किया, लेकिन वे आरोपियों को पकड़ने में विफल रहे और स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी. बरहामपुर के एसपी सरवण विवेक एम ने कहा, 'हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और लुटेरों को केंद्रपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया.' उन्होंने कहा कि दोनों के पास से 1 लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement