साढ़े 5 फुट ऊंचा और 14 फुट लंबा 'गोलू', जिसके सीमन से मालिक अब तक कमा चुका 20 लाख रुपए

Chitrakoot Gramodaya Mela: साढ़े 4 साल के भैंसे गोलू-2 की मां प्रतिदिन 26 Kg दूध देती है. गोलू-2 का वजन 1.5 टन और इसकी उम्र 4 वर्ष 6 माह है. गोलू प्रतिदिन अपनी डाइट में 30 किलो सूखा-हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है.

Advertisement
गोलू-2 नाम के इस भैंसे का वजन 1.5 टन है. (फोटो:Aajtak) गोलू-2 नाम के इस भैंसे का वजन 1.5 टन है. (फोटो:Aajtak)

संतोष बंसल

  • चित्रकूट ,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

UP News: चित्रकूट के दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में ग्रामोदय मेला लगा है. इसमें हरियाणा से लाया गया शुद्ध मुर्रा प्रजाति का भैंसा गोलू-2 इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साढ़े 5 फुट ऊंचे, 14 फुट लंबे और लगभग डेढ़ टन वजन वाले इस भैंसे को देखने के लिए मेले में आए लोग काफी उतावले नजर आते हैं. कोई इसका डील डौल देखकर आश्चर्यचकित हो रहा है और उसकी कीमत का आंकलन करने में लगा है.

Advertisement

दरअसल, लोग इस भारी-भरकम भैंसे के साथ सेल्फी लेने का लोभ भी संवरण नहीं कर पाते बच्चे. बूढ़े और जवान हर कोई भैंसे के संग फोटो खिंचवाना चाहता है. गोलू 2 नाम के इस भैंसे की अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मेले में आए किसान गोलू टू के शाही ठाठ-बाट देख कर इसको पूर्व जन्म का कोई राजा बता रहे हैं.

मुर्रा प्रजाति का है गोलू-2
हरियाणा के पानीपत से अपने भैंसे को चित्रकूट लेकर आए किसान नरेंद्र सिंह ने बताया कि इसके दादा का नाम गोलू-1 था. यह शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है और इसकी मां 26 किलो दूध प्रतिदिन देती है. गोलू-2 का वजन 1.5 टन और इसकी उम्र 4 वर्ष 6 माह है. गोलू के पिता का नाम पीसी-483 है, जिसको उन्होंने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था. 

Advertisement
हरियाणा के पानीपत से मेले में लाया गया भैंसा गोलू-2. (फोटो:Aajtak)

क्या है गोलू-2 की रोज की डाइट
गोलू प्रतिदिन अपनी डाइट में 30 किलो सूखा-हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है. भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह अभी तक गोलू से लगभग 20 लाख का सीमेन कलेक्शन कर चुके हैं.

गोलू-2 मुर्रा प्रजाति का भैंसा है. (फोटो:Aajtak)

गोलू-टू के अन्य भाई भी हैं जिनका नाम सुल्तान, युवराज, शहंशाह और सूरज है. इनमें से युवराज की मौत हो चुकी है. गोलू-2 की कीमत के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि यह अनमोल है और वह इसे बेचना नहीं चाहते. जहां तक कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement