महाराष्ट्र की महायुति सरकार में अनबन की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान. शिंदे ने कहा, 'जिन्होंने मुझे हल्के में लिया, उनकी सरकार बदल दी'. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद शिंदे का यह बयान चर्चा में. महायुति में तनाव की अटकलों के बीच शिंदे ने कहा, 'मुझे हल्के में मत लेना, मेरा इशारा जिसे समझना है वो समझ ले'. क्या महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से उथल-पुथल की आहट?