महाराष्ट्र की राजनीति में कैश रिकवरी का मुद्दा गरमा गया है. पुणे पुलिस ने टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान इनोवा गाड़ी से पांच करोड़ रुपये बरामद किए हैं. यह मामला आयकर विभाग को सौंपा गया है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इस मामले में बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि गाड़ी में 15 करोड़ रुपये थे, जिसमें से 10 करोड़ गायब हैं और सिर्फ 5 करोड़ का दस्तावेज तैयार किया गया है. इस आरोप के बाद सियासत में हलचल मची हुई है.