महाराष्ट्र की सियासत में एक नई तस्वीर सामने आई है, जहां विपक्ष में बैठे शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की है. उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को बुद्धिमान और ईमानदार बताया है, साथ ही कहा कि भविष्य में उन्हें केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, शरद पवार ने फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि वे थकते नहीं हैं.