मुंबई में इन दिनों 10 करोड़ रुपये का एक सेब चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे हीरे और सोने से तैयार किया गया है. इस बेशकीमती सेब को बनाने वाले शख्स मुंबई के 'गोल्ड मैन' के नाम से मशहूर रोहित पिसाल हैं. इस सेब को इसकी अनूठी कलाकृति के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिल गई है.