महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बुधवार को जुन्नर के विधायक शरद सोनावणे का अनोखा अंदाज देखने को मिला जब वे तेंदुए की वेशभूषा में सदन पहुंचे. सिर से पांव तक तेंदुए के प्रिंट से सजी उनकी पोशाक देखकर सभी हैरान और मनोरंजन में डूब गए. विधायक ने तेंदुए की तरह आवाज निकालकर माहौल को हल्का और मजेदार बना दिया.