महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार ने अपनी पुनः स्थापना की है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य दिग्गज नेताओं, बॉलीवुड सितारों और उद्योगपतियों ने शिरकत की. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50,000 लोगों की उपस्थिति थी. उपमुख्यमंत्री पद की शपथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने ली. बीजेपी ने महाराष्ट्र में 133 सीटें जीतकर अपनी जीत को दृढ़ किया. फडणवीस ने अपनी माँ का नाम लेकर शपथ ली और उन्होंने कहा कि वे हर चक्रव्यूह को भेदना चाहते हैं. इस जीत के साथ ही बीजेपी का 14वां राज्य बन गया है जहां उसका मुख्यमंत्री है.