इन दिनों बारिश ने पूरे देशभर में कहर मचा रखा है. जगह-जगह से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. महाराष्ट्र में तो बारिश ने कोहराम मचा रखा है. इस बीच महाराष्ट्र के चिपलून के संकेत अंबुर्ले ने अपने मां-बाप को नया जीवन दिया. चिपलून के पेठमाप गांव में 22 जुलाई की सुबह से बाढ़ का पानी भरने लगा और संकेत का ग्राउंड प्लस वन का घर पानी से चारों ओर बुरी तरह घिर गया. घर में जब पानी कमर तक भरने लगा तो संकेत के मां-बाप पहले फ्लोर पर चले गए. पर 23 जुलाई को इलाके में पानी का स्तर 14 फीट तक हो गया और संकेत के मां-बाप पानी से बुरी तरह घिर गए. घर के दरवाजों से उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सकता था और कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा था. लेकिन फिर संकेत ने अपनी समझदारी से अपने मां बाप को सुरक्षित निकाल लिया. देखिए ये रिपोर्ट.
Heavy rain has wreaked havoc in Maharashtra's Ratnagiri, Amravati, Satara, Raigad, Sangli, and several other districts. Hundreds of people have lost their lives in various rain-related incidents in the state. Amid such a situation, Chiplun's Sanket saved his parents after they were surrounded by water. Watch this report.