मुंबई में अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला के पहले शोरूम के उद्घाटन के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने विधानसभा परिसर में टेस्ला की फुल्ली ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक कार का टेस्ट ड्राइव किया. वहीं, टेस्ला के शोरूम पर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना यूबीटी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने अडंगा न डाला होता तो टेस्ला 2021 में ही मुंबई आ चुकी होती. एनसीपी शरद गुट ने भी सरकार पर हमला बोला.