महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. फडणवीस ने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य के लिए एक राहत पैकेज की मांग की. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री फडणवीस को भरोसा दिया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों किसानों के साथ मजबूती से खरी है.