मुंबई के दादर में कबूतर खाने को लेकर मराठा एकीकरण समिति और मिल मजदूरों ने प्रदर्शन किया. दरअसल, कोर्ट के आदेश के कारण मुंबई में कई कबूतर खाने बंद हो रहे हैं और जैन समाज इस आदेश का विरोध कर रहा था. इसके बाद मराठा एकीकरण समिति ने जैन समाज के विरोध के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला किया.