महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में अपने बनाए हेलीकॉप्टर को उड़ाने की कोशिश कर रहे एक युवा की मौत हो गई. ये पिछले 2 साल से हेलीकॉप्टर बनाने में लगा था.आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके युवक की इच्छा थी कि वो एक सस्ता हेलीकॉप्टर बनाए,जिसे मेडीकल इमरजेंसी और दुर्गम ग्रामीण इलाकों में जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सके. यवतमाल के फुलसावंगी गांव का रहने वाला इस्माइल शेख इब्राहिम इस हेलीकॉप्टर के जरिए सपनों की ऊंची उड़ान भरना चाहता था. 15 अगस्त को वो गांव वालों के सामने अपना हेलीकॉप्टर उड़ाना चाहता था. मंगलवार को अपने कुछ खास दोस्तों को इस्माइल ने टेस्टिंग दिखाने बुलाया था. जब वो हेलीक़प्टर उड़ाने की कोशिश कर रहा था अचानक एक ब्लेड अंदर बैठे इस्माइल की गर्दन चीर गया. देखें वीडियो.
A 28-year old man, who dreamed of making his own helicopter and launching a manufacturing company one day, died from the impact of one of the rotor blades of the copter during a trial run on Tuesday night at Fulsawangi village in Yavatmal district of Maharashtra. Watch the video.