डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया गया है. दिलीप छाबड़िया के परिसरों की तलाशी ली गई है. इस दौरान मुंबई और पुणे में स्थित उनके छह परिसरों की तलाशी ली गई. सूत्रों के अनुसार ईडी ने दिलीप छाबड़िया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) और EOW (आर्थिक अपराध शाखा) द्वारा 2020 में छाबड़िया, उनकी बहन और अन्य के खिलाफ दर्ज किए गए 2020 मामलों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है. कपिल शर्मा ने भी अपनी वैनिटी वैन को लेकर दिलीप छाबड़िया पर आरोप लगाए थे. देखें दिव्येश सिंह की ये रिपोर्ट.