महाराष्ट्र में एक मोर्चा को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है. पहले सरकार ने इस मोर्चे को इजाजत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कुछ नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि, बाद में अचानक इस मोर्चे को मंजूरी दे दी गई, लेकिन उसका रूट बदलने के लिए कहा गया. इस दौरान एक विधायक और सरकार के मंत्री प्रताप सरनाइक भी वहां पहुंचे, जहां उन्हें 'गो बैक' के नारों का सामना करना पड़ा. इस पर आजतक ने उनसे की बात.