मुंबई बीजेपी ने आगामी बीएमसी चुनावों के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. विजय संकल्प मेला में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम और स्टेट प्रेसिडेंट रविंद्र चौहान उपस्थित थे. इस दौरान मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने कहा कि यह लड़ाई मुंबई को सुरक्षित रखने की है. उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई की सड़कें मोहम्मद अली रोड जैसी बन सकती हैं और मुंबई के दरवाजों पर बांग्लादेशी हो सकते हैं.